January 12, 2025

अवैध हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

रतलाम,6 फरवरी (इ खबरटुडे)। अवैध हथियारों का कारोबार थमता नजर नही आ रहा है। एसपी डॉ.रमनसिंह सिकरवार द्वारा अवैध आग्रेय शस्त्रों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पूर्व एक ओर सफलता हासिल हुई है। शहर पुलिस ने बुधवार को तीन आग्रेय शस्त्र जप्त कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने सईद एहमद पिता दबिर एहमद उम्र 19 निवासी राजस्व कालोनी रतलाम के कब्जे से सुभाषनगर दाल मिल के सामने से चैकिंग के दौरान एक पिस्टल व दो राउण्ड जिन्दा जब्त किया । उक्त आरोपी कॉलेज स्टूडेण्ट है। कप्तान सिंह पिता राजेन्द्र सिंह परिहार उम्र 28 निवासी गीता मंदिर रोड रतलाम के कब्जे से चैकिंग के दौरान पहलवान बाबा की दरगाह के सामने से पकडा जिसके पास एक पिस्टल जब्त किया गया। इसी प्रकार शैलेन्द्र चौहान पिता स्व.सहदेव सिंह चोहान उम्र 21 निवासी चंदनपुरा मंदसौर के कब्जे से चैकिंग के दौरान एक पिस्टल जब्त की गई है। उक्त आरोपी मंदसौर में शराब की ठेके पर सेल्समेन का कार्य करता है। सभी बदमाशों को पकडऩे में सीएसपी गौरव तिवारी,निरी.डी.एस.बघेल थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र,उप निरीक्षक अरविन्द्र बारिया, आर.योगेन्द्रसिंह जादोन, जितेन्द्र जायसवल, राहुल जाट, बाबुलाल टांक, हिमांशु यादव, मानङ्क्षसह चौहान एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed