साल 2017 में होगा कटप्पा के बाहुबली को मारने का खुलासा
नई दिल्ली,02मार्च (इ खबरटुडे)।2015 की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली दी बिगनिंग’ की सीक्वल ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ की रिलीज तारीख जारी कर दी गई है।फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी। जुलाई 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म 600 करोड़ रुपए की कमाई करने के साथ, हिंदी में डब हुई ऐसी पहली फिल्म बनी जिसने सौ करोड़ रुपये की कमाई की।
वीएफएक्स और स्पेशल एफैक्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी
तमिल और तेलुगु भाषा की इस फिल्म को हिंदी मलयालम और फ्रांसीसी भाषाओं में डब किया गया था। फिल्म की कहानी के साथ साथ इसमें इस्तेमाल वीएफएक्स और स्पेशल एफैक्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
प्रभास, राणा दुग्गुबती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राम्या कृष्णन, सत्यराज, नासीर, अदिवि सेश, तनिकेल्ला भरणी और सुदीप भी अहम किरदार में है।
साल 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के दूसरे पार्ट की रिलिजिंग डेट का खुलासा हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म बाहुबली का दूसरा पार्ट 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बाहुबली का दूसरा पार्ट इसी साल रिलीज हो सकता है। लेकिन अब साफ हो गया है कि साल 2017 में ही इस बात का खुलासा होगा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? पहले पार्ट में यह राज बनकर रह गया था। बाहुबली को राजमौली ने निर्देशित किया था।