त्रिवेणी मेले की तैयारियों का जायजा महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने लिया
रतलाम 30 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।त्रिवेणी मे पावन तट पर आगामी 01 से 11 जनवरी 2016 तक लगने वाले ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले तथा मेले में आयोजित होने वाली रतलाम व उज्जैन संभाग केसरी केसरी कुश्ती प्रतियोगिता, जिला स्तरीय कबड्डी व शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता हेतु निगम स्तर की जाने वाली तैयारियों को जायजा महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने महापौर परिषद सदस्य, पार्षद व निगम अधिकारियों के साथ कर मेला प्रारंभ के पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबधित को दिये।
डॉ0 सुनीता यार्दे ने त्रिवेणी कुण्ड, स्नानागार, यज्ञ शाला, मेला स्थल व पंहूच मार्ग का निरीक्षण कर शेष बचे कार्यो को मेला प्रारंभ के पूर्व कर लिये जाने के निर्देश संबंधित को दिये।
इसके अलावा मेले में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था प्रतिदिन प्रातः एवं दोपहर पश्चात आवश्यक साफ-सफाई तथा सफाई उपरान्त कीटनाशक दवा छिड़काव व चूने की लाईन डालने के निर्देश संबधित को दिये।