September 21, 2024

पार्टी के बाहर लड़ रहा था, मेरी गलती क्‍या थी: कीर्ति आजाद

नई दिल्‍ली,24 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।डीडीसीए मामले में लगातार खुलासे और बयान दे रहे भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने पार्टी से सस्‍पेंशन पर सवाल उठाए हैं।

कीर्ति आजाद ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सवाल उठाया कि मुझ पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया गया है, मैंने डीडीसीए के खिलाफ आवाज उठाई तो क्‍या इसलिए सस्‍पेंड किया गया है? क्‍या यह पार्टी का मामला है? अगर ऐसा है तो बीसीसीआई भी पार्टी का मुद्दा होना चाहिए।
उन्‍होंने आगे कहा कि मैं मोदी जी से अपील करता हूं कि वो इसमें दखल दें। मुझे साफ जवाब चाहिए। मैं भाजपा में 22 साल से हूं लेकिन यह मामला 9 साल पुराना। मैं भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। मुझे अमित शाह जी बुलाया था और कहा था कि प्रेस कॉन्‍फ्रेंस ना करूं तब मैंने कहा था कि आप इसे पार्टी का मुद्दा मत बनाईये। मैं किसी को शर्मिंदा नहीं करना चाहता।
कीर्ति आजाद ने कहा कि मैं किसी की पीठ पर वार नहीं करता। सच का साथ देता रहूंगा। मैंने आवाज उठाई है और आगे भी उठाता रहूंगा। कभी हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा।

You may have missed