November 25, 2024

लोगों की जान को जोखिम में डालने से बचाने का काम हैं खाद्य निरीक्षकों का

रतलाम 07 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अंतर्गत जिले में कार्य कर रहे खाद्य निरीक्षकों की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया है। उन्होने कहा हैं कि खाद्य निरीक्षकों का काम लोगों की जान को जोखिम में डालने से बचाना है। वे अपना काम यदि सही ढंग से करते हैं तो आम व्यक्ति को खाद्य सामग्री गुणवत्ता पूर्ण रूप से मिल सकेगी अन्यथा आमजन गुणवत्ताविहीन सामग्री का उपभोग कर अपनी जान को जोखिम में डालते रहेगें।

कलेक्टर ने खाद्य सामग्री बेचने वाले तमाम दुकानों व प्रतिष्ठानों पर बेची जाने वाली विभिन्न खाद्य पदार्थो की नियमित रूप से जाॅच करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने बाजार में बिकने वाले विभिन्न फलों की भी जाॅच करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा हैं कि वृह्द पैमाने पर रसायनों का उपयोग कर फलों को पकाने का कार्य जिन स्थानों पर किया जा रहा है उन स्थानों को चिन्हित किया जायें एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाकर इस कार्य को रोका जाये। यदि एक माह में यह कार्य बंद नहीं होता हैं तो खाद्य निरीक्षकों की आवश्यकता जिले को नहीं होने संबंधी शासन को पत्र लिखा जायेगा।

प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी को शोकाज़ नोटिस

कलेक्टर ने सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत बरखेड़ाकला एवं ग्राम पंचायत रावटी के समस्त वयस्क नागरिकों को हर हाल में 31 मार्च 2016 तक साक्षर बनाने के निर्देश दिये है। अब तक चयनित ग्राम पंचायतों के नागरिकों को साक्षर क्यों नहीं किया जा सका है। इसके लिये प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होने यह भी पूछा कि साक्षर बनाये जाने हेतु उनके द्वारा अब तक क्या किया गया है, इसका भी उल्लेख किया जाये।

पेंशन नहीं बंटने पर जनपद पंचायत सैलाना के सीईओ को नोटिस
कलेक्टर ने एसडीएम सैलाना आर.पी.वर्मा को समयसीमा की बैठक में निर्देशित किया कि वे आज ही जाॅच करे कि जनपद सैलाना के पंेशन हितग्राहियों के अक्टूबर माह की पेंशन के देयक अब तक कोषालय में क्यों नहीं प्रस्तुत हो सके। उन्होने यह भी हिदायत दी कि आज ही जाॅच उपरांत निर्णय कर संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में उप संचालक सामाजिक न्याय द्वारा बताया जाने पर कि कम्प्यूटर आॅपरेटर की लापरवाही से भुगतान में विलम्ब हुआ है। कलेक्टर ने सिद्ध पाये जाने पर तत्काल संबंधित आॅपरेटर की सेवाएॅ निरस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने प्रकरण में लापरवाही बरतने के कारण जनपद पंचायत सैलाना के सीईओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने एवं विभागीय जाॅच संस्थित करने के निर्देश भी दिये।

बदमाशों को सजा दिलाना जरूरी 
कलेक्टर ने बैठक में एक कृषक द्वारा सैलाना के चैधरी कृषि यंत्र के संचालक के द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक सबसिडी दिलाने के नाम पर कृषि यंत्र खरीदने हेतु बाध्य किये जाने कि शिकायत पर एवं उप संचालक कृषि द्वारा शिकायत को सही बताने पर एसडीएम सैलाना को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने पिपलौदा की कृषक रामकन्याबाई शर्मा के द्वारा पोलीहाउस के गुणवत्तापूर्वक नहीं होने की शिकायत की खुद जाॅच करने को कहाॅ। उन्होने कहा कि वे स्वयं जाकर शिकायत की सत्यता की जाॅच करेगे। उन्होने कहा हैं कि बदमाशों को सजा दिलाना जरूरी है।

You may have missed