June 17, 2024

प्रतिभा पर्व के लिए 51 सत्यापन अधिकारी नियुक्त

आगामी 14 से 16 दिसम्बर तक मनेगा प्रतिभा पर्व
रतलाम 05 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिले मंे आगामी 14 से 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले प्रतिभा पर्व के लिए जिला अािधकारियों को सत्यापन अधिकारी नियुक्त किया है।

 नियुक्त सत्यापन अधिकारियों की बैठक 7 दिसम्बर को टीएल बैठक के उपरांत कलेक्टोरेट सभाकक्ष में होगी। उल्लेखनीय है कि जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन 14,15 एवं 16 दिसम्बर को होना है।

 इस प्रतिभा पर्व में शाला व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का शाला स्तर पर सत्यापन किया जाएगा। इस कार्य के लिए जिले के 51 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो उक्त दिवसों में शालाओं में जा कर वहां की अकादमिक एवं व्यवस्थागत स्थितियों की समीक्षा करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

You may have missed