June 17, 2024

निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

रतलाम 05 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन एवं त्रि-स्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। इसके साथ ही अधिकारियों के सहयोग के लिए कर्मचारियों को भी नियोजित किया गया है।

 नियुक्त नोडल अधिकारियों में मतदान एवं मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षण के लिए डाॅ.आर.के.कटारे एवं प्रो.सुरेश कटारिया,मेन पाॅवर मैनेजमेंट के लिए एसडीएम सुनील कुमार झा,ईवीएम मैनेजमेंट के लिए ईई पीआईयू गिरिजेश शर्मा,मानदेय व्यवस्था के लिए पेंशन अधिकारी विजयसिंह नरेटी,बैलेट पेपर एवं स्ट्रांग रूम व्यवस्था के लिए कोषालय अधिकारी अरविन्द गुप्ता,मीडिया सेंटर एवं पेड न्यूज के लिए उप संचालक जनसंपर्क क्रांतिदीप अलूने, सेन्स प्लान एवं शिकायत के लिए पीओ डूडा एस.कुमार
 कम्प्यूटराईजेशन के लिए जिला सूचना अधिकारी दीपक व्यास,यूआरएल मैनेजमेंट के लिए मोहम्मद हुसैन,रूट चार्ट के लिए अधीक्षक भूअभिलेख श्रीमती ममता खेड़े,प्रवेश पत्र के लिए जिला पंजीयक दीपक गौड़ एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सीएमएचओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

You may have missed