June 16, 2024

मेल नर्स ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी की

भोपाल 01दिसंबर(इ खबरटुडे)।भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) के एक मेल नर्स ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बीएमएचआरसी में मेल नर्स जिनेश जनार्दन नामक युवक काम करता था। वह हॉस्पिटल के पास ही रॉयल होम्स में रहता था। आज ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो हॉस्पिटल से उसे मोबाइल लगाकर बुलाने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल बंद मिलने से आसपास के लोगों को फोन कर देखने कहा।
शव के पास एक पत्र मिला
एक पड़ोसी युवक जब उसे देखने पहुंचा तो दरवाजा खुला मिला। जिनेश बिस्तर पर मृत हालत में पड़ा था और उसके पास ही एक इंजेक्शन मिला। शव के पास एक पत्र मिला जिसमें उसने माता-पिता से खुदकुशी करने के लिए माफी मांगी थी। मौत की वजह पत्र में नहीं लिखी थी। पुलिस ने जिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

You may have missed