June 16, 2024

किसानों की शिकायतों को अनसुना करने वाले डिप्टी कलेक्टर का निलंबन

भोपाल 03दिसम्बर (इ खबरटुडे)।राज्य शासन ने शहडोल के डिप्टी कलेक्टर एससी मिश्रा को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय आयुक्त रीवा संभाग कार्यालय रहेगा।

मुख्यमंत्री के आगमन के कुछ घंटे पहले एसडीएम सोहागपुर से हटाया था
गौरतलब है कि मिश्रा को बुधवार को शहडोल कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के कुछ घंटे पहले एसडीएम सोहागपुर से हटाया था। उनके खिलाफ लंबे समय से किसानों की शिकायतों को अनदेखी करने की जानकारी कलेक्टर तक पहुंची थी।

You may have missed