इंडियन रेलवे का पहला मॉडल रैक भोपाल स्टेशन पहुंचा
भोपाल20 नवम्बर(इ खबरटुडे)।इंडियन रेलवे का पहला मॉडल रैक गुरुवार रात पटरी पर आ गया। 24 डिब्बों वाला यह रैक रात 8 बजे निशातपुरा कोच फैक्ट्री से भोपाल स्टेशन स्थित यार्ड में लाया गया। इसका भोपाल से बीना के बीच ट्रायल किया जाएगा।
कोचों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
ट्रायल के बाद फिर से रैक कोच फैक्ट्री लाया जाएगा। कोचों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए बिना इन कोचों में बिना वजन रखे ही ट्रायल किया जाएगा। फिलहाल एसी 3 कोच तैयार नहीं हुए हैं।उनकी जगह सामान्य एसी 3 कोचों में कुछ मॉडल कोच की तर्ज पर कुछ सुविधाएं बढ़ाकर मॉडल कोच के साथ चलाया जाएगा। ट्रायल सफल रहा तो रेलवे बोर्ड के निर्देश मॉडल रैक पटरी पर दौड़ने लगेगा। कोच फैक्ट्री के अफसरों ने बताया कि अब दूसरा रैक तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
मॉडल कोच के निर्माण में कुल 6 साल का समय लगा,एसी कोच की लागत 70 लाख और स्लीपर की 49 लाख है,कुल 111 कोच बनेंगे। नॉन एसी-87, एसी 3-17, एसी 2-5, एसी 1-एक और चेयरकार का एक कोच बनाया जाएगा।
इस तरह हैं मॉडल कोच
– एलपी सीट की जगह थर्मोप्लास्टिक सीट को इस तरह फिट किया गया है कि स्क्रू नहीं दिखते।
– सीटें रैकरान कुशन की हैं। इन्हें सुंदर बनाने बिनायल कोडेड फेब्रिक से कवर किया है।
– एलईडी लाइट, कॉल बेल, बर्थ सूचक, बर्थ रीडिंग व नाइट लाइट लगी है।
– तापमान नियंत्रित रखने के लिए सीलिंग व ट्रेन की दीवार पर ग्लासबूल लगाया।
– टॉयलेट में बड़े आकार के कांच, एग्जास्ट फैन व बायोटायलेट का इस्तेमाल।
– कोच की फर्स कारपेट की तरह पेंट है।
– मिडिल बर्थ में चेन की जगह साइड में सपोर्ट दिया जाएगा। यात्री गिरे नहीं इसके लिए हल्की रैलिंग है।