रतलाम

आईपीएल : गुजरात टाईटन्स विरूद्ध पंजाब किंग्स के मैच का ऑनलाइन सट्टा करते हुए दो सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम,25 मार्च (इ खबर टुडे)। माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी के पास से आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा करते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध सट्टे की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अवैध रुप से सट्टा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए गए है, वर्तमान में आईपीएल मैच में सट्टा करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणकचौक उ नि अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

आज बुधवार को माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव को मुखबीर से त्रिवेणी कुण्ड के पास में एक आरोपी द्वारा क्रिकेट सट्टा करने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस की टीम ने त्रिवेणी कुण्ड के पास से आरोपी आशुतोष सोनीवाल पिता संजय सोनीवाल उम्र 27 साल नि. तेजा नगर रतलाम को आईपीएल के गुजरात टाईटन्स विरूद्ध पंजाब किंग्स के मैच में मोबाईल में PARK 999 की सट्टी आईडी से सट्टा लगाते हुए आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से एक realme कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाईल किमती 10,000/- रुपये को भी जप्त किया गया है।

आरोपी आशुतोष से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी ने अनिल मेनी पिता स्व. गोवर्धनदास मेनी 40 साल निवासी भोयरा बावड़ी सिंधी गली रतलाम के द्वारा आईडी देना बताया गया आरोपी अनील मेनी ने आनलाईन इश्तिहार के माध्यम से सट्टा वेबसाईट की जानकारी होना बताया गया, इसी आधार पर आरोपी अनील ने वेबसाईड पर जाकर यूजर आईडी व पासवर्ड बनाये व यूपीआई के माध्यम से आईडी में बैलेंस डालकर आरोपी आशुतोष को सट्टा करने के संबंध में आईडी देना बताया। पुलिस ने दोनों आरोपी आशुतोष व अनील मेनी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 4 क मध्यप्रदेश पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आऱोपी
आशुतोष सोनीवाल पिता संजय सोनीवाल उम्र 27 साल नि.41/2 तेजा नगर गली न.06 रतलाम
अनिल मेनी पिता स्व. गोवर्धनदास मेनी जाति सिंधी उम्र 40 साल निवासी भोयरा बावड़ी सिंधी गली रतलाम

सटोरियों को गिरफ्तार करने में उप.निरी. अनुराग यादव थाना प्रभारी थाना माणकचौक, कार्य. प्रआर 247 अमित त्यागी, कार्य.प्र.आर 665 सुधीर कार्य. आर 722 चन्द्रशेखर खटवड़, आर.19 अविनाश, थाना माणकचौक रतलाम की सराहनीय भूमिका रही है।

Back to top button