Honda CB 350: होंडा की नई बाइक लॉन्च,जाने फीचर्स सहित कीमत

होंडा कंपनी ने दो वेरिएंट डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो के साथ लॉन्च किया गया है। जो सीबी350 एचएनईएसएस सीबी 350 और सीबी350 आरएस है। इन तीनों बाइक को नया लुक देने के साथ ही नया कलर स्कीम भी दिया गया है। इसके साथ ही इनके इंजन में भी हल्का बदलाव किया गया है। यह सभी बाइक अब ओबीडी-2बी के अनुरूप है। दोनों वेरिएंट में ही क्रोम बॉडी पार्ट्स और अलग-अलग रंग की सीटें दी गई है। इसमें गोल हेडलाइट, टियर-ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और लंबे क्रोम पी-शूटर एग्जॉस्ट के साथ पुराने क्लासिक डिजाइन को दिया गया है। इसे पांच कलर स्कीम र्ल इग्नियस ब्लैक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक, मैट ड्यून ब्राउन, मैट क्रस्ट मेटैलिक और प्रेशियस रेड मेटैलिक में पेश किया गया है।
देखिए क्या है इनमें खास बात
होंडा सीबी350 के डीएलएक्स वेरिएंड की एक्स शोरूम कीमत 199990 और डीएलएक्स प्रो की एक्स शोरूम कीमत 2,17,800 रुपये निर्धारित की गई है। इसमें 248.36सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 21.07 पीएस की पावर और 29.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जिसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। फीचर्स के मामले में इसमें एक छोटा डिजिटल इनसेट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूरूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल एबीएस मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट में डीएलएक्स प्रो वेरिएंट में वॉयस-असिस्ट फंक्शन भी दिया गया है।
29.4एनएम की बजाय 30 एनएम का है इंजन
इसमें वहीं इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो सीबी 350 में इस्तेमाल किया जाता है। इंजन 29.4एनएम के बजाय 30एनएम का थोड़ा ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। वही सस्पेंशन और ब्रेक सेटअप भी दिया गया है। यह मॉडर्न रोडस्टर बाइक है, जिसे चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जो डीएलएक्स, डीएलएक्स प्रो, डीएलएक्स प्रो क्रोम और लिगेसी एडिशन है। केवल इसके बेस वेरिएंट को एक्स्ट्रा रेबेल रेड मेटैलिक रंग दिया गया है। ष्ठरुङ्ग प्रो वेरिएंट को तीन रंग एथलेटिक मेटैलिक ब्लू, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और पर्ल इग्नियस ब्लैक दिया गया है। यह दो कलर ऑप्शन पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और पर्ल इग्नियस ब्लैक में लाई गई है।