मात्र 69 हजार में होंडा की शाइन बाइक, ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगीऑल न्यू होंडा शाइन की बुकिंग शुरू

The Honda Shine bike is available for just 69 thousand and will also run on E-20 petrol. The all-new Honda Shine bookings have started.
Honda Shine bike:होंडा कंपनी ने शाइन 100 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने 100 सीसी की कम्यूटर मोटरसाइकिल में ओबीडी 2बी एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए हैं। बाइक अब नए ग्राफिक्स के साथ आती है और इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑल न्यू होंडा शाइन की बुकिंग शुरू हो गई है। बाइक ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी। होंडा कंपनी ने एक्टिवा 125, एसपी125, एसपी160, लीवो, यूनिकॉर्न और शाइन 125 को पहले ही अपडेट कर दिया था। ये बाइक कंपनी की पॉपुलर होंडा शाइन 125सीसी का छोटा वर्जन है। इसकी शुरुआती कीमत 68,767 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, जो मौजूदा मॉडल से 1867 रुपए ज्यादा है। ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्पलेंडर, एचएफ डीलक्स और बजाज प्लेटिना को कॉम्पिटिशन देती है।
हीरो की बाइक्स से होगी होंडा शाइन की टक्कर
होंडा शाइन 100 की टक्कर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स से होगी। इस सेगमेंट में हीरो के 4 प्रोडक्ट्स हैं। एचएफ100, एचएफ डीलक्स, स्पलेंडर+ और स्पलेंडर+ एक्सटीईसीआई। इनकी कीमत करीब 54,962 रुपए और 75,840 रुपए के बीच है। बजाज की इस सेगमेंट में केवल प्लेटिना 100 है, जिसकी कीमत 67,475 रुपए है। 64,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ, होंडा शाइन 100 भारत में 100सीसी स्पेस में पैक के ठीक बीच में बैठती है।
बाइक में ये होंगे फीचर्स
परफॉर्मेंस 98.98सीसी इंजन के साथ ई20 फ्यूल पर भी चलेगी। मोटरसाइकिल में 98.98सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7500आरपीएम पर 7.38केडब्ल्यू की पावर और 5000आरपीएम पर 8.04एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन: ब्लैक-रेड, ब्लैक-ब्लू, ब्लैक-ऑरेंज, ब्लैक-ग्रे और ब्लैक-ग्रीन में पेश किया है। इससे राइडर को एक स्मूथ और शानदार राइड मिलती है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
रिपेयरिंग के काम को आसान बनाने के लिए इसमें इंजन के बाहर एक फ्यूल पंप दिया है। इसमें एक सोलनॉइड स्टार्टर भी दिया है जो किसी भी तापमान में बाइक स्टार्ट करने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि नया फ्यूल-इंजेक्टेड 100सीसी इंजन बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। ऑल न्यू शाइन ई20 फ्यूल पर भी चल सकेगी।
130एमएम और रियर में 110 एमएम ड्रम ब्रेक कंबाइंड सिस्टम
ब्रेकिंग के लिए बाइक के फं्र ट में 130एमएम और रियर में 110एमएम ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) सिस्टम दिया गया है। राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। शाइन 100 की सीट हाइट 786 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 168एमएम और वजन 99 किलोग्राम है। हार्डवेयर 17-इंच अलॉय व्हील और ड्रम ब्रेक कंफर्ट राइडिंग के लिए नई होंडा मोटरसाइकिल में पहले की तरह फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क और रियर में ट्विन शॉर्क एब्जॉर्वर सस्पेंशन दिए गए हैं।