बिजली कर्मचारियों को झटका : अब नहीं मिल सकेगी छूट, लगेंगे स्मार्ट मीटर

सरकार ने अब बिजली कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। अब यह लोग भी आम लोगों की तरह ही बिजली का बिल भरेंगे। अब तक नियम यह था कि बिजली कर्मचारियों को बिजली की काफी यूनिट फ्री मिलती थी, लेकिन अब उनके घरों के बाहर भी स्मार्टमीटर लगने शुरू हो जाएंगे। इस फैसले से शामली जिले के लगभग 400 कर्मचारी व अधिकारी जो इस समय कार्यरत हैं तथा 250 सेवानिवृत हो सकेंगे उन पर बिजली का बोझ बढ़ जाएगा।
सरकार के निर्णय के अनुसार 31 मार्च तक सभी बिजली कर्मचारियों के घरों के बाहर स्मार्ट मीटर लग जाएंगे। ऊर्जा निगम ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा ऊर्जा निगम के सभी कार्यालयों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अधीक्षक अभियंता शशांक शेखर ने कहा कि बिजली निगम ने यह फैसला लिया है कि 31 मार्च तक सभी कर्मचारियों के घरों के बाहर स्मार्ट मीटर लग जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बिजली की खप्त का हो सकेगा सही आंकलन
निगम अधिकारियों का कहना है कि बिजली कर्मचारी छूट का ज्यादा लाभ उठा रहे थे। फिक्स चार्ज होने के कारण इन कर्मचारियों का प्रयोग की गई बिजली का सही आंकलन नहीं हो पा रहा था। अब ऊर्जा निगम ने इसी बिजली खप्त के सही आंकलन करने के लिए इस योजना लो लागू करने का निर्णय लिया है। अब स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली कर्मचारियों द्वारा खर्च की जा रही बिजली की वसूली की जाएगी। इससे बिजली कर्मचारियों में निराश का माहौल है लेकिन निर्णय के आगे सभी कर्मचारी बेबस नजर आ रहे हैं।
मीटर लगाने की हुई शुरुआत
निगम ने फैसला लिया है कि सबसे पहले निगम कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अभी तक 150 कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इनमें सब डिवीजन खेड़ीकरमू, सब डिवीजन सेकेंड, डिवीजन सेकेंड व थर्ड व उप खंड अधिकारी कार्यालय शामिल हैं, जहां पर यह मीटर लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा पुलिस, शिक्षा, विकास भवन, प्रशासन समेत विभिन्न सरकारी कार्यालय के बाहर भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है।
बिजली निगम की आमदनी में होगी बढ़ोतरी
ऊर्जा निगम के चेयरमैन आशीष गोयल ने बताया कि इस प्रकार के निर्देश पहले लखनऊ में लागू हो चुके हैं। इससे राजस्व में बढ़ौतरी हुई थी। अब शामली में भी प्रकार की योजना लागू करके बिजली निगम अपने राजस्व में बढ़ौतरी करना चाहता है।