कारोबारदेश-विदेश

Hindi film industry:हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा टिकट बिकने वाली फिल्म बनी छावा, बनाया नया रिकार्ड

Hindi film industry:हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में विक्की कौशल की फिल्म छावा ने नया रिकार्ड बनाने का काम किया है। छावा फिल्म को लेकर दर्शकों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी का असर है कि छावा फिल्म ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक बनी सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा टिकट बेचने का रिकार्ड बना दिया है। छावा फिल्म ने बुक माई शो पर 1.2 करोड़ टिकट बिकने का नया रिकार्ड बना दिया है। इससे पहले किसी भी हिंदी फिल्म् की इतनी टिकटों की बिक्री नहीं हुई है।

इससे पहले वर्ष 2024 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत ब्लाकबस्टर फिल्म स्त्री 2 की सबसे ज्यादा टिकट बिकी थी, लेकिन विक्की कौशल की फिल्म छावा ने इस रिकार्ड को तोड़ दिया है। अब आने वाले समय में नया रिकार्ड बनाने वाली है। जोकि दूसरी हिंदी फिल्म के लिए चुनौती पेश करेगी। आपको बता दे कि लक्ष्मण उटेकर निर्देशित यह फिल्म मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कौशल मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, उनकी पत्नी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं।


अब तक यह फिल्म घरेलू बाक्स आफिस पर 550 करोड़ रुपये से अधिकत की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का कमाई का सिलसिला अब भी जारी है। बुक माइ शो के सीओओ आशीष सक्सेना ने कहा कि टिकट बिक्री के मामले में छावा फिल्म ने हिंदी फिल्म के क्षेत्र में सबसे रिकार्ड को तोड़ दिया है। बुक माइ शो पर 1.2 करोड़ टिकट बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

सक्सेना के अनुसार, “छावा” को पूरे देश में विशेषकर मुंबई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलुरु, नागपुर, नासिक, अहमदाबाद, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख बाजारों में सबसे ज्यादा पंसद किया गया है।

Back to top button