5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मारुति सुजुकी Desire tour s हुई लॉन्च, जाने कीमत और इसके फीचर्स

Maruti Suzuki Desire Tour S launched:मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली डिजायर टूर-एस लांच की है। सेफ्टी के हिसाब से यह पांच स्टार रेटिंग दर्शांती है। इसकी शुरुआती कीमत छह लाख 70 हजार रुपये से शुरू होती है। यह भारत की पहली सेडान कार है। यह सीएनजी में सबसे ज्यादा 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का शानदार माइलेज देती है।
भारत में मारुति सुजुकी की सेडान डिजायर सबसे ज्यादा बिकती है। अब मारुति सुजुकी ने इसका कॉमर्शियल वर्जन टूर-एस भारत में लांच कर दिया है। यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल में लांच की गई है। इसमें अनेक प्रकार के ऑप्शन और शानदार फीचर्स हैं। कंपनी ने इस कार का लांच करते हुए दावा किया है कि यह सीएनजी में सबसे ज्यादा माइलेज देती है। इसकी पेट्रोल वर्जन में शुरुआती कीमत छह लाख 79 हजार रुपये है। वहीं यदि इसके सीएनजी की बात की जाए तो इसकी कीमत 7 लाख 74 हजार रुपये रखी गई है।
ग्लोबल एनसीएपी हुआ टेस्ट
कार को भारत में लांच करने से पहले इसकी सेफ्टी की तरफ ध्यान दिया गया है। इस कार को ग्लोबल एनसीएपी में क्रेश टेस्ट किया गया है। इसके बाद ही इसकी फाइव स्टार सेफ्टी रेंक दिया गया है। मारुति ने अपनी पहली सेडान डिजायर को फोर्थ जनरेशन मॉडल पिछले साल 2024 में नवंबर महीने में लांच किया था।
फीचर्स भी हैं लाजवाब
नई मारुति सुजुकी डिजायर टूर-एस कंपनी की हैचबैक बेस्ट है। इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ 15 इंच के स्टील रिम लगाए गए हैं। इसका डिजायन चौथी पीढी की डिजायर जैसा ही है। यह केवल आर्कटिक व्हाइट कलर में ही उपलब्ध है। इसके सामने बड़ी ग्रिल मल्टीपल स्लेट्स लगाई गई हैं जो हॉरिजेंटल होने के कारण ज्यादा शानदार लगती हैं। इसका जो बंपर है इसपर फॉग लैंप पहले ही लगाए गए हैं, जो तेज रोशनी के साथ-साथ इसके लुक को भी आकर्षक बनाते हैं। हालांकि इसकी विडाेंलाइन पुराने वर्जन जैसी है लेकिन साइड प्रोफाइल कुछ अलग है। इस गाड़ी में टूर-एस डिजायर के एलएक्सआई वेरिंट जैसे ही हैं, लेकिन इसमें सनरुफ का आप्शन नहीं है। इसमें छह एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट सेफ्टी फीचर्स अलग हैं, जो इसको अन्य कारों से अलग बनाते हैं।