Rain Alert MP: मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन सहित 13 बारिश का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में हुआ बदलाव

Weather Update: मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन समेत 13 जिलों में आज 19 मार्च बुधवार को मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, चंबल और सागर संभाग सहित कई जिलों में अगले दो दिन तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश होने की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में 35 से 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने कारण मौसम में हुआ बदलाव
मध्य प्रदेश राज्य के कई जिलों में पश्चिमी विकशॉप के प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव नजर आया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) और ट्रफ की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव नजर आया है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में दिन के तापमान में भी गिरावट हुई है। पाठकों को बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में 14 मार्च से हल्की बारिश हो रही है। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने 19 मार्च से फिर प्रदेश में बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति का अनुमान लगाया है।
मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और रतलाम सहित कई शहरों में दर्ज की गई दिन के तापमान में बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश राज्य में 18 मार्च मंगलवार को दिन के तापमान में भोपाल, इंदौर, उज्जैन और रतलाम सहित कई शहरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को लगभग पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। इस दौरान राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच सहित कई शहरों में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी देखने को मिली। वहीं बारिश होने से किसानों को भी इसका फायदा होगा।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगर आज प्रदेश में बारिश होती है तो तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगी।