
उत्तर पश्चिमी रेलवे उत्तराखंड के टनकपुर से अजमेर के दौराई के लिए नई रेलसेवा का संचालन शुरू करने वाला है। इसके साथ ही 30 मार्च को नारनौल पहली बार सीधा उत्तराखंड से जुड़ जाएगा। यहां के लोगों को अब सीधी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन मिल जाएगी। गाड़ी संख्या 15092, टनकपुर-(दौराई) अजमेर सप्ताह में 4 दिन नई रेलसेवा दिनांक 30 मार्च से टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 18.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.55 बजे दौराई पहुंचेगी। इस ट्रेन से रेवाड़ी और गुरुग्राम के लोगों को भी फायदा होगा।
उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु टनकपुर-दौराई अजमेर)- टनकपुर सप्ताह में 4 दिन नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 15091, दौराई (अजमेर)-टनकपुर सप्ताह में 4 दिन नई रेलसेवा रेलसेवा दिनांक 31 मार्च से दौराई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक फस्र्ट मय सैकंड एसी, एक सैकंड एसी, तीन थर्ड एसी इकोनॉमी, 05 द्वितीय शयन यान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पावर-कार और 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी
यह ट्रेन खाटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रिंग्स, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।