
Gold price Hike update: देश में सोने की कीमतों में लगातार बंपर बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 72 दिनों की बात करें तो सोने के दामों ने बढ़ोतरी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 72 दिनों में ही सोने की कीमतों में 10671 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बढ़ोतरी हुई है।
सोने चांदी के दामों (Gold Silver Price Update) में इस हफ्ते भी तेजी देखने को मिली है। जिस प्रकार से सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है उसे देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में जल्द ही सोना 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर चला जाएगा।
आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में होगी बढ़ोतरी
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोने की कीमतों (gold price) में आने वाले दिनों में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार पिछले सप्ताह 7 मार्च से 13 मार्च तक सोने के दामों में 784 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।
13 मार्च गुरुवार को सोने की कीमत 86,843 रुपए के साथ अपने ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंच गया था। वर्ष 2025 की बात करें तो इस साल 1 जनवरी से 13 मार्च तक 72 दिन में सोने की कीमतों 10,681 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बढ़ोतरी हो चुकी है।
चांदी की कीमतें भी पहुंची अपने ऑल टाइम हाई के स्तर के पास
सोने की कीमतों के साथ-साथ चांदी के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि अक्टूबर 2024 में चांदी की कीमतों ने अपना ऑल टाइम हाई का स्तर छुआ था।
23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो की कीमत के साथ चांदी ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। वर्तमान में चांदी लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण अपने ऑल टाइम हाई के स्तर के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुकी है।
बीते सप्ताह 7 मार्च से 13 मार्च तक चांदी की कीमतें 1,598 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 98,322 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई हैं।