
RBI currency: The Reserve Bank of India made a big announcement regarding the 100 and 200 rupee notes.
RBI currency news:भारतीय रिजर्व बैंक नए नोट जारी करेगा। 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। हालांकि इनके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
होली से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर बड़ी घोषणा की है। आरबीआई ने कहा है कि वह जल्द 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। हालांकि इन नए नोटों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा 100 और 200 रुपये के नोटों के जैसा होगा।
इन नए नोटों पर नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन होंगे। केंद्रीय बैंक के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके तहत हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी होते है।
आरबीआई जारी करता हैं नए नोट
पहले जारी किए गए सभी 100 और 200 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा रहेंगे और उन्हें बदला नहीं जाएगा। सर्कुलेशन में पुराने बैंक नोटों की वैलिडिटी पर कोई प्रभाव नहीं पडऩे वाला है। किसी भी तरह की कोई नोटबंदी नहीं की जा रही है। आरबीआई समय-समय पर मौजूदा गवर्नर के साइन के साथ नए नोट जारी करता है। नए आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति के बाद नोटों को जारी करना एक रेगुलर प्रोसेस होता है। नए नोट जल्द ही सर्कुलेशन में आने वाले है। संजय मल्होत्रा ने बीते साल दिसंबर 2024 में आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की जगह ली है।
50 के नए नोट होंगे जारी
50 रुपये के नए बैंक नोट जारी करने का ऐलान दिया है। 50 रुपये के नोट भी महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा डिजाइन वाले होंगे। केंद्रीय बैंक ने यह भी पुष्टि की थी कि पहले से जारी सभी 50 रुपये के नोट लीगल टेंडर और वैध रहेंगे। इन नए नोटों में सिर्फ आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा का अपडेटेड हस्ताक्षर होंगे और बाकी कोई बदलाव नहीं होगा।