
iQOO Neo 10R: iQOO Neo 10R smartphone launched in India, know the specifications including the price.
iQOO Neo 10R को भारतीय बाजार में आज लॉन्च कर दियां है। Vivo के सब-ब्रांड की लेटेस्ट Neo सीरीज का ये स्मार्टफोन दो कलर में मार्केट मे मिलेगा और इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 1.5K रिजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा । डिवाइस में IP65 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड है। जिससे पानी और मिट्टी से बचाव होगा। iQOO Neo 10R में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 6,400mAh की बैटरी दी गई है जो 80W चार्जिंग से चार्ज होती है।
iQOO Neo 10R rate
iQ00 Neo 10R rate 8GB + 128GB variant का 24,999 रुपये मैं मार्केट में उतर गया है, 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 26,999 रुपये मैं मार्केट में उतर गया है। और फोन के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 28,999 रुपय रखी गई है। ये MoonKnight Titanium और Raging Blue कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध करवाया गया है। ये Amazon और iQ00 India ई-स्टोर के जरिए सेल के लिए आने वाला है। स्मार्टफोन की बुकिंग आज यानी 11 मार्च रात से शुरू हो चुकी है ।
इस स्मार्टफोन को फ्री बुकिंग में बुक करने वाले ग्राहक को 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी और डिलीवरी पर इंस्टेंट सेटअप ₹99 में मिलेगा, वायरस ₹2000 का बैंक बेसिक डिस्काउंट और ₹2000 का एक्सचेंज बोनस भी रखा गया है। प्री बुकिंग किए गए ग्राहक 18 मार्च से अपना डिवाइस ले सकते हैं जनरल सेल 19 मार्च से शुरू होने वाली है।
iQOO Neo 10R स्मार्टफोन की खासियत
iQOO Neo 10R यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट वाला है। यह एंड्रॉयड 15 बेस्ड os 15 पर चलता है. स्मार्टफोन में 6.78 इंच अमोलेड डिस्प्ले। जो 120 एच जेड रिफ्रेश रेट ,4500 nits pic brightness support के साथ आता है।
कैमरा सेटअप
iQOO Neo 10R में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और विडियो चैट्स के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल CMOS सेंसर फ्रंट पर है।
कनेक्टिविटी सेटअप
ऑप्शन्स की बात करें तो iQOO Neo 10R में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, NavIC, GNSS, QZSS और USB Type-C पोर्ट शामिल किए गए हैं। ऑनबोर्ड सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर,जायरोस्कोप,प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है।
हैंडसेट में ऑथेंटिकेशन के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसका बिल्ड IP65 रेटेड पर काम करता है।
बैटरी चार्जर
बैटरी 6400 एम ए एच।
चार्जर 80w