PM Svanidhi Scheme: पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत 80 हजार का लोन तुरंत लें इस प्रकार

PM Svanidhi Scheme: Take an instant loan of 80 thousand under the PM Svanidhi scheme in this way.
PM Svanidhi Scheme: पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत सरकार रेहडी, छोटे दुकानदार, पटरी वालों को तीन चरणों में बिना गारंटी के 80 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। इस स्कीम के तहत 7% ब्याज सब्सिडी भी मिलती है। इससे लोन की प्रभावी ब्याज दर कम हो जाती है डिजिटल लेनदेन पर प्रति लेनदेन 1रुपए कैशबैक भी दिया जाता है।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत तीन चरणों में ले सकते हैं लोन
पीएम सम्मन निधि के पहले चरण में 10000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं इसे 12 महीने में चुकाना होता है।
इस पहले चरण के लोन को समय अनुसार चुका दिया जाता है तो दूसरे चरण में ₹20000 तक लोन मिलता है। फिर इसे 18 महीने तक समय अनुसार चुका दिया जाता है। तीसरे चरण में 50000 रुपए तक का लोन मिलता है ।इसे 36 महीने में चुकाना होता है।
pm स्वनिधि स्कीम में पात्रता की शर्तें
आवेदन करता 18 वर्ष का नागरिक होना चाहिए।
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
शहरी इलाकों में रेहड़ी पटरी का बिजनेस करने वाला हो।
स्थानीय निकाय दारा जारी वेडिंग सर्टिफिकेट जरूरी है।
अस्थाई पहचान पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
पीएम स्वनिधि स्कीम में ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइनः पीएम स्वनिधि पोर्टल (pmsvanidhi. mohua.gov.in/) पर जाएं, निर्देशों का पालन करें।
ऑफलाइनः नजदीकी सरकारी बैंक में जाएं। वहां से पीएम स्वनिधि योजना का आवेदन लेकर पूरा भरें।
पीएम स्वनिधि स्कीम में आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड, पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो), वेंडिंग प्रमाण पत्र या अस्थायी पहचान पत्र और बैंक खाते का विवरण। ध्यान रखें कि आवेदक का मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
लोन स्वीकृति
बैंक आपके आवेदन और दस्तावेज की जांच करेगा।
यदि सब कुछ सही पाया जाता है, तो आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा। लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी।
13,772 करोड़ के लोन बांटे जा चुके
पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत अब तक 95.99 लाख आवेदकों को 13,772 करोड़ रुपए के लोन बांटे गए हैं।