
1035 new buses and special trains will run on Holi — passengers will not have to be troubled by long waiting.
Special trains and buses:उत्तर प्रदेश में होली के त्योहार पर लोगों को बेहतर परिवहन सेवा देने के लिए सरकार ने 1035 नई बसें चलाएंगी। यह बसें होली पर राहत बनकर दौड़ेंगी। इससे उन यात्रियों को खासी राहत मिल जाएगी, जो ट्रेनों की लंबी वेटिंग से परेशान हैं और त्योहार पर घर जाने में परेशानी महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा रेलवे ने स्पेशल ट्रेन भी चलाने का फैसला लिया है।
होली पर नियमित ट्रेनों में वेटिंग से सफर में मुश्किलें पैदा हो रही हैं। ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए आनंदविहार से जयनगर और सीतामढ़ी के लिए वाया लखनऊ होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
परिवहन निगम ने नोएडा को छोडक़र अपने अन्य सभी 19 रीजन को बसें दी हैं। कई परिक्षेत्रों को बसें आवंटित भी कर दी गई हैं। पहले चरण में जहां 1035 बसों का वितरण किया गया है। वहीं अगले चरण में जल्द ही 1297 बसें दी जाएंगी। प्रत्येक परिक्षेत्र को करीब सौ से अधिक नई बसें मिलेंगी। निगम के जीएम संचालन अंकुर विकास ने आवंटन संबंधी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
लखनऊ परिक्षेत्र को 1035 बसों में से पहले चरण में 70 बसें मिलेंगी। वहीं अगले चरण की 1297 बसों में लखनऊ को 60 बसें आवंटित की जाएंगी। इसी क्रम में मेरठ को 65 व 85, चित्रकूट को 30 व 75, अयोध्या को 46 व 30, कानपुर को 55 व 50, गोरखपुर को 54 व 60, देवीपाटन को 30 व 50, बरेली को 64 व 60, हरदोई को 70 व 60, आजमगढ़ को 49 व 50, वाराणसी को 60 व 80, सहारनपुर को 65 व 85, इटावा को साठ-साठ, आगरा को 65 व 85, मुरादाबाद को 60 व 75, गाजियाबाद को 60 व 97, अलीगढ़ को 60 व 85 एवं प्रयागराज को 72 व 60 बसें दी जाएंगी। वहीं ट्रेन 04016 आनंदविहार-सीतामढी फेस्टिवल स्पेशल सात, 11, 14 व 18 मार्च को आनंदविहार से रात 12:30 बजे चलकर चारबाग सुबह 9:25 बजे तथा सीतामढ़ी रात दो बजे पहुंचेगी। वापसी में 04015 सीतामढी-आनंदविहार स्पेशल आठ, 12, 15 व 19 मार्च को सीतामढी से सुबह पांच बजे चलकर रात साढ़े आठ बजे चारबाग तथा सुबह छह बजे आनंदविहार पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर व जनरल की बोगियां होंगी।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन 04014 आनंदविहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन छह, 10, 13 व 17 मार्च को आनंदविहार से सुबह पांच बजे चलकर दोपहर दो बजे चारबाग पहुंचेगी और यहां से रायबरेली, अमेठी, वाराणसी होते हुए अगली दोपहर 12 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 04013 जयनगर-आनंदविहार स्पेशल सात, 11, 14 व 18 मार्च को जयनगर से शाम पांच बजे चलकर सुबह 10:40 बजे चारबाग व शाम 7:55 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर व जनरल बोगियां रहेंगी।