
रेलवे मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम और कानपुर अनवरगंज समेत चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा। दरअसल हर साल मार्च से जून तक ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसे नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसमें सफर करने के लिए पैसेंजर को किराया भी स्पेशल देना पड़ेगा। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इनकी बुकिंग दो से तीन दिन में चालू हो जाएगी।
मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल-
09075 मुंबई सेंट्रल- काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल 12 मार्च से 25 जून तक मुंबई सेंट्रल से प्रति बुधवार को सुबह 11 बजे चलकर रात 8.15 बजे रतलाम होकर गुरुवार की दोपहर 2.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 13 मार्च से 26 जून तक काठगोदाम से प्रति गुरुवार को शाम 5.30 बजे चलकर शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे रतलाम होकर रात 8.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इसमें ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच लगेंगे।
मुंबई
सेंट्रल-कानपुर
अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक -09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल 9 मार्च से 29 जून तक मुंबई सेंट्रल से प्रति रविवार को सुबह 11 बजे चलकर रात 8.15 बजे रतलाम होकर सोमवार सुबह 3.35 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी। वापसी में 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 10 मार्च से 30 जून तक हर सोमवार शाम 6.25 बजे चलकर मंगलवार सुबह 10.30 बजे रतलाम होकर रात 10.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
वडोदरा-हरिद्वार
सुपरफास्ट-साप्ताहिक 09101
वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 8 से 29 मार्च तक वडोदरा से शाम 4.50 बजे चलकर 7.43 बजे दाहोद, 9.30 बजे रतलाम होकर अगले दिन
दोपहर 2.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में 09102 हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 9 मार्च से 30 मार्च तक हरिद्वार से शाम 5.20 बजे चलकर 7.55 बजे रतलाम, 9.31 बजे दाहोद होकर अगले दिन 12 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।
काचेगुडा-मदार स्पेशल
07701 काचेगुडा-मदार स्पेशल 11 मार्च व 16 मार्च को काचेगुडा से रात 11.30 बजे चलकर 12.15 बजे सीहोर, 2.20 बजे उज्जैन, 4.35 बजे रतलाम, 5.20 बजे जावरा, 6.15 बजे मंदसौर, 7.10 बजे नीमच, 8.55 बजे चित्तौड़गढ़ होकर 12.50 बजे मदार पहुंचेगी। वापसी में 07702 मदार-काचेगुडा स्पेशल 13 मार्च व 18 मार्च को मदार से शाम 4.05 बजे चलकर 8.15 बजे चित्तौड़गढ़, 9.20 बजे नीमच, 10.04 बजे मंदसौर, 11.40 बजे जावरा, 11.30 बजे रतलाम, 1.25 बजे उज्जैन, 3.20 बजे सीहोर होकर 4 बजे काचेगुड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमी, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।