mainकारोबार

Income tax return: आपको भी भरना है इनकम टैक्स रिटर्न तो भूलकर भी न कर दे यह गलती, इस तारीख से पहले निपटा ले काम

Income tax return deadlines: 2024-25 वित्त वर्ष का लास्ट महीना इस समय चल रहा है। और इस महीने के आखिर तक टैक्सपेयर को अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरना आवश्यक है. इनकम टैक्स डिपार्मेंट ने सभी देशवासियों से अपील की है कि वह सभी बकाया का निपटारा समय पर करें ,ताकि 31 मार्च तक इनकम टैक्स रिटर्न भरने में किसी प्रकार की समस्या ना हो,

31 मार्च तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करने पर पेनल्टी का सामना करना पड़ेगा।

वित्त वर्ष 2021-22 और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपडेटेड रिटर्न 31 मार्च तक दाखिल किया जा सकता है।

वित्त अधिनियम 2022 में यह प्रावधान जोड़ दिया गया था कि जिसमें टैक्स पेयर्स अपनी गलतियों को सुधारने के लिए अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।

इसके अलावा बजट 2025 में इस प्रावधान को आगे के लिए बढ़ा दिया गया था। इस प्रावधान को आगे बढ़ाने के बाद अब 48 महीने तक का समय मिला है। अब अब 2021-22 और22- 23 के लिए अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।

2024 -25 रिटर्न फाइल करने की महत्वपूर्ण तिथियां

2 मार्च 2025: 2025 जनवरी में धारा 194-IA,194-IB,194-M OR 194-S के तहत कटे हुए टैक्स संबंधित चालान की डिटेल पेश करने की अंतिम तारीख 2 मार्च 2025 रखी गई है।

7 मार्च 2025: 7 मार्च 2025 की तारीख फरवरी 2025 के लिए काटे गए टैक्स को जमा करने की तिथि रखी गई है।

15 मार्च 2025: वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए एडवांस टैक्स की चौथी किस्त भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 है.

धारा 44Ad/44ada के तहत अनुमानित योजना के अनुसार टैक्स भरने की तिथि 15 मार्च 2025 है।

गवर्नमेंट कार्यालय द्वारा फॉर्म 24G पेश करने की अंतिम तिथि
जहां फरवरी 2025 के लिए टीडीएस टीसीएस भुगतान किया गया है।

16 march 2025: January 2024 मैं धारा 194IA,194-IB,194-M OR 194-S के तहत काटे गए टैक्स के लिए टीडीएस प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख 16 मार्च 2025 है।

17 March 2025: January 2025 mein act 194 IA, 194ib, 194 s के तहत काटे गए टैक्स के लिए टीडीएस प्रमाण पत्र जारी करने की तिथि 17 मार्च 2025 है।

30 मार्च 2025: फरवरी 2025 के लिए धारा 194-IA,194-IB,194-M or 194-s के तहत का टिकट टैक्स के चालान की डिटेल पेश करने की तारीख 30 मार्च 2025 है।

31 March 2025:
साल 2022-23 के लिए फॉर्म नंबर 3CEAD भरने की तारीख 31 मार्च 2025 है।

विदेशी टैक्स क्रेडिट का दावा करने के लिए फॉर्म 67 में विदेशी आय और उसे पर काटे गए टैक्स की डिटेल अपलोड करने की तिथि 31 मार्च 2025 है।

अगर आपने असेसमेंट ईयर 2021- 22 के लिए अपडेटेड रिटर्न नहीं भरा है तो आप 31 मार्च तक इसे दाखिल कर सकते हैं।

Back to top button