main

Ratlam news:रतलाम में 1 मार्च से हो जाएगा 5 रुपए लीटर दूध मंहगा,मांग ना मांगी तो शहर में दूध सप्लाई होगी बंद

Ratlam news: रतलाम में दूध उत्पादको को फायदा होने वाला है मंगलार को दूध उत्पादक किसानों की बैठक में फैसला लिया गया की 1 मार्च से दूध के दाम 5 रुपए लीटर बढ़ाया जाएगा ।रतलाम में दूध उत्पादक किसानों ने दूध की कीमत को 5 रुपए बढ़ोतरी को मांग की है। यदि मांग नही मानी तो शहर में दूध सप्लाई बंद करने का निर्णय लिया है। रतलाम में अभी किसानों को 51 से 52 रुपए लीटर दूध के दाम मिल रहे है। बाजार में दूध के भाव 55 रुपए लीटर है ।किसानों ने दूध के दाम 55 लीटर करने की मांग की है ।जिससे बाजार में दूध के भाव में तेजी आ सकती है ।दूध के दाम 60 से 65 लीटर रतलाम शहर में जा सकते है।

1 मार्च से दूध सप्लाई बंद करने की चेतावनी

दूध उत्पादक संघ अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने कहा की हमे पिछले महीने दूध के दाम बढ़ाने का आश्वासन मिला था पर अभी तक दूध के दामों में इजाफा नही हुआ। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पढ़ रहा है। यदि 1 मार्च से दूध के दाम नही बढ़े तो शहर में दूध सप्लाई बंद कर देंगे। और जनता को सीधे दूध सप्लाई कर देंगे।

दूध के दाम में बढ़ोतरी के कारण

किसानों को दूध के उचित भाव नही मिल रहे।

पशु को चारा और खल के भाव बढ़ना ।

Related Articles

Back to top button