कारोबार

PM Kisan Yojana Update: अगले कुछ घंटों में करोड़ों किसानों को मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी! पीएम मोदी जारी करेंगे 19वीं किस्त, इस बार आएगी इतनी राशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2019 में पीएम किसान सम्मान राशि की शुरुआत की गई थी। जहां पर पांच एकड़ तक के किसानों के खातों में राशि जारी की जाती हैं। यह साल में तीन बार किसानों के खातों में सीधी राशि जाती हैं।

PM Kisan Yojana Update: केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान राशि अगले कुछ घंटों में आपके खाते में आने वाली है । पीएम किसान सम्मान की 19वीं किस्त 24 फरवरी यानि आज जारी की जाएगी। इस बार देश के 9.80 करोड़ किसानों के खातों में राशि जारी की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्णिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे और यहां से से डेढ़ बजे हेलीकाप्टर में सवार होकर भागलपुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर उतरेंगे

फिर वे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और लगभग ढाई बजे के बाद वे किस्त जारी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी किसानों से संवाद भी करेंगे।

सरकार का दावा है कि पंचायत ब्लाक स्तर के इस कार्यक्रम में करीब ढाई करोड़ किसान आनलाइन व मौके पर जुड़ेंगे। कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और वहीं से आज किसानों को एक साथ नौ करोड़ 80 लाख किसानों के खातों में सीधी राशि जाएगी। आपकों बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2019 में पीएम किसान सम्मान राशि की शुरुआत की गई थी। जहां पर पांच एकड़ तक के किसानों के खातों में राशि जारी की जाती हैं। यह साल में तीन बार किसानों के खातों में सीधी राशि जाती हैं।

इस दौरान प्रत्येक किश्त में किसान के खाते में दो हजार रुपये डाले जाते हैं और साल में छह हजार रुपये प्रत्येक वर्ष राशि दी जा रही हैं। सरकार की इस योजना से किसानों को काफी फायदा हो रहा हैं। इसी कड़ी में अब 19वीं किस्त किसानों के खातों में जारी की जाएगी। केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए इनेक योजनाएं चला रही हैं। जहां पर किसानों को उनकी फसलों को उचित भाव मिले, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN YOJANA) में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। कुछ आसान स्टेप फूलो कर आप इस योजना का आसानी से फायदा उठा सकते है।

योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल पर विजिट करना है।

नेक्स्ट स्टेप पर New Farmer Registration के विकल्प का चयन करें।

इसके बाद आपको पूछी गई जानकारी को दर्ज करके अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स (Account Dital) भी फिल करनी होगी।

यह करने के बाद आपको जमीन से जुड़े कागजात और दूसरे जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) अपलोड करके सभी जानकारी को फिल करके फॉर्म सबमिट (Submit) करना है।


इस तरह आप आसानी से इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button