शहर-राज्य

Holiday: बच्चों के साथ कर्मचारियों के लिए ख़ुशख़बरी, 26-27 फरवरी को स्कूल-ऑफिस रहेंगें बंद, जानें वजह

HOLIDAY : बच्चों के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए भी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर तेलगाना सरकार ने 26 और 27 फरवरी को राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। खुशी की बात यह है कि यह छुट्टी पूरी राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर भी लागु होगी

26 फरवरी को क्यों रहेगा अवकाश

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि महाशिवरात्रि भारत के अंदर काफी उत्साह के साथ बनाया जाता है। इस त्यौहार पर भगवान शिव की आराधना के रूप में मनाया जाता है.

यह पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ता है. इस दिन भक्तगण उपवास रखते हैं, शिव मंदिरों में विधि विधानों के साथ पूजा पाठ करते है.इसी अवसर पर सरकार ने 26 तारीख को सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

यह छुट्टी शैक्षणिक संस्थानों पर भी लागू होगी। इस छुट्टी का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि छात्र और शिक्षक इस धार्मिक उत्सव में भाग ले सकेंगे इसी के चलते राज्य में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

27 फरवरी को क्यों है अवकाश

अधिक जनकारी के लिए बता दे कि चुनाव आयोग (ECI) ने आंध्र प्रदेश में विधान परिषद (MLC) चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की है. चुनाव प्रक्रिया के तहत, 27 फरवरी को वोट पड़ने वाले है और 3 मार्च को यह वोटिंग समाप्त होने वाली है.

जिन जिलों में चुनाव होंगे, उनमें पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी, कृष्णा-गुंटूर, श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम शामिल हैं. इन जिलों में वोटिंग के दौरान किसी भी तरह कि असुविधा ना हो इसी के चलते 27 फरवरी को स्कूल और कॉलेज बंद रखे जाएंगे.

Related Articles

Back to top button