कारोबार

Cyber froud: साइबर फ्रॉड से बचने के लिए भूलकर भी ना करे यह गलती, नहीं तो अकाउंट मिनटों में हो जाएगा खाली

Cyber froud: आजकल हमारे देश के अंदर हर रोज साइबर फ्रॉड की घटना बढ़ चुकी है साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम देने के लिए आजकल बहुत सारे तरीके का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें लिंक,फेक कॉल ,ओटीपी, ईमेल से साइबर फ्रॉड की घटना सुनने को मिलती है पुलिस प्रशासन भी साइबर फ्रॉड से बचने के लिए समय समय पर लोगों को जागरूक करती रहती है। पुलिस प्रशासन साइबर फ्रॉड के ने तरीके से बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को सतर्क करती रहती है। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है।

1- अनजान काल से सावधान

सायबर अपराधी किसी अनजान नंबर से फोन करते है और कहते है की आपका बेटा / बेटी एक संगीन अपराध में संलिप्त है जिसे हमने गिरफ्तार कर लिया है। उसे छुड़ाना चाहते हो तो तुरंत हमारे बताए अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर दो। सायबर अपराधी आपको विश्वास दिलाने के लिए आपके बच्चे का नाम या उसकी व्यक्तिगत जानकारी भी बताते है और आपके बेटे / बेटी से मिलती जुलती आवाज में किसी से बात भी करवाते है। और आपको हिदायत देते है की आपके बेटे / बेटी से संपर्क करने का प्रयास मत करना क्योंकि उसका फोन सर्विलेंस पर है। जबकि वास्तविकता में ऐसा कुछ नही होता है। इस प्रकार के कॉल आने पर बिना अपना संयम खोए उत्तेजित न हो और किसी भी अकाउंट में रुपए ट्रांसफर न करे। ऐसी परिस्थिति में तुरंत सायबर सेल या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करे।

2.सोशल मीडिया पर ऑनलाइन जॉब ऑफर

सायबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर टास्क देते है। जिसको पूरा करने पर शुरुआत में कुछ रुपए भी आपको भेजे जाते है। परंतु लालच देकर बाद में लाखो रुपए ऐंठ लिए जाते है। ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर किसी को भी रुपए ट्रांसफर न करे।

3.सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक

फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कम समय में पैसा (क्रिप्टो करेंसी) दुगुना करने का लालच देकर इन्वेस्टमेंट करवाया जाता है। पैसा इन्वेस्ट करवाने के बाद ये एप्लीकेशन बंद हो जाते है और हमारा सारा पैसा डूब जाता है। इस प्रकार के किसी भी एप्लीकेशन पर पैसा इन्वेस्टमेंट न करे।

4.ईमेल आईडी पर फर्जी लिंक

आपके ईमेल आईडी पर कोई फर्जी ई मेल प्राप्त होता है आपको अश्लील साहित्य सर्च करने आदि के नाम पर कोई लीगल नोटिस बना कर भेजते है और कानूनी कार्यवाही के नाम से डराकर पैसे की मांग करते है। इस प्रकार के फर्जी ईमेल, फोन, मैसेज पर विश्वास न करे तथा किसी को भी रुपए ट्रांसफर न करे। बल्कि अपने नजदीकी थाने या सायबर क्राइम सेल पर संपर्क करे।

Related Articles

Back to top button