आलेख-राशिफलकारोबार

Highest rent: मुंबई में सबसे कम ,नोएडा में सबसे अधिक घर का किराया, जाने आपके शहर में किराए के घर का हाल

Highest rent: the lowest house rent in Mumbai, the highest in Noida, know the situation of rental houses in your city.

Home rent hike: पिछले 5 सालों से घरों के किराए में 40% तक बढ़ोतरी देखने को मिली है, अगर हम साल 2025 में घर के किराए की बात करें तो अब स्थिर रहने की संभावना जताई जा रही है। परंतु यह काफी हद तक नए घरों की उपलब्धता पर भी तय करता है। अगर होने वाली डिमांड के अनुसार नए घर उपलब्ध रहते हैं तो कीमत रुक सकती है, नए घर उपलब्ध होने पर सीधा असर किराए पर पड़ता है। भारत के बड़े-बड़े शहरों में मकान का किराया तेजी का रुख बनाए हुए है। प्रॉपर्टी कंसल्टिग फर्म के अनुसार बड़े शहरों में किराया 15 से 30% तक बढ़ रहा है। अगर हम किराया बढ़ाने के प्रमुख कारण की बात करें तो नए लोगों का बड़े शहरों की ओर पलायन और शानदार सुविधाओं वाले घरों की बढ़ती मांग है।

प्रॉपर्टी कंसल्टिग फर्म के अनुसार नोएडा के सेक्टर 151 में सबसे अधिक किराया बढ़ा है, वही हम भारत की बॉलीवुड सिटी मुंबई की बात करें तो वहां पर किराए में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

प्रॉपर्टी एक्सपर्ट के अनुसार मेट्रो सिटी में बढा अधिक किराया

महंगाई ,प्रॉपर्टी टैक्स तथा डिमांड सप्लाई संतुलन की भी किराया बढ़ाने में विशेष भूमिका रहती है।

घर किराए पर देने वाले लैंडलॉर्ड अपने निवेश के अनुसार किराया तय करते हैं।

मकान के डिजाइन और लोकेशन के आधार से भी किराए में काफी बदलाव मिलता है।

नए घर और मॉडर्न हाउसिंग सोसायटी के आने से किराया भी अधिक बढ़ा है।

कोविड के बाद शहरों में घरों की मांग अधिक हुई है।

किस शहर में कितना बढ़ा किराया

मुंबई, जयपुर: मुंबई और जयपुर में 10 फ़ीसदी से भी कम बढ़ोतरी हुई है किराय में

बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम, दिल्ली: इन शहरों में 20 से 22% तक बढ़ोतरी हुई है.

मेट्रो एरिया में: मेट्रो एरिया में 15% तक बढ़ोतरी आंकी गई है।

नोएडा में 22% तक बढ़ोतरी आंकी गई है।

आने वाले समय में किराए का ट्रेंड

प्रॉपर्टी एक्सपर्ट के अनुसार पिछले 5 साल में घरों के किराए में 40% तक बढ़ोतरी हुई है। परंतु इस वर्ष बाजार स्थीर रहने की संभावना जताई जा रही है।
यह अधिकतर नए घरों की उपलब्धता पर तय करता है अगर डिमांड के अनुसार नए घर बनते हैं तो किराए की कीमतें स्थिर रहेगी।

Related Articles

Back to top button