RESERVE BANK OF india : आरबीआई ने इस प्राइवेट बैंक को दी राहत ,अब आसानी से जारी कर सकेगा बैंक नए क्रेडिट कार्ड
![resrve bank of india](http://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-6.57.43-PM-1024x576.jpeg)
Rbi latest news: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ी राहत दी है क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन सर्विस ओर मोबाइल बैंकिंग से नए ग्राहक जोड़ने को लेकर लगी रोक हटा दी है हम आपको बता दे कि अप्रैल 2024 बैंक को ऑनलाइन सर्विस और मोबाइल बैंकिंग से नए ग्राहकों को जोड़ना और नए क्रेडिट कार्ड बनाने पर रोक लगा दी थी इस रोक को लगाने का मुख्य कारण बैंक के आईटी सिस्टम, डेटा सुरक्षा और ग्राहक सर्विस में कुछ खामियों को देखते हुए लगाई थी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब इस रोक को हटाने का फैसला लिया है।
नए क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन सर्विस पर रोक का कारण
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा पर अप्रैल 2024 में नए क्रेडिट जारी करने ओर ऑनलाइन ओर मोबाइल बैंकिंग से ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी थी जिसका कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2022 और 2023 में बैंक की आईटी टेक्नोलॉजी की जांच की, जिसमें आईटी इन्वेंट्री मैनेजमेंट, पैच और चेंज मैनेजमेंट, यूजर एक्सेस मैनेजमेंट, डेटा सुरक्षा, और डेटा लीक को रोकने से जुड़ी बहुत सारी खामियां देखने को मिली थी। कोटक महिंद्रा की इस खामियों से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कोटक महिंद्रा की इन खामियों को देखते हुए बैंक को क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी।
अब कोटक महिंद्रा बैंक जारी कर सकता है नए क्रेडिट कार्ड
कोटक महिंद्रा पर आरबीआई ने नए क्रेडिट कार्ड जारी करने को लेकर रोक हटा दी है बैंक अब आसानी से ने क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है जिससे बैंक को नए ग्राहक जोड़ने ओर क्रेडिट जारी करने में फायदा मिल सकता है। हम आपको बता दे आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है कोटक महिन्द्रा बैंक से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रोक हटने से अब बैंक नए क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है।