Post office scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश की राशि हो जाती है दोगुनी, मैच्योरिटी के समय पैसा मिलता है डबल
![Post office Small saving Scheme](http://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-1.31.44-PM-1024x576.jpeg)
Post office Small saving Scheme
Post office scheme: In this post office scheme, the investment amount doubles, and the money is received doubled at maturity.
Post office Small saving Scheme: अगर हम निवेश की बात करते हैं तो सबसे पहले पोस्ट ऑफिस को प्राथमिकता दी जाती है । पोस्ट ऑफिस में सिक्योर निवेश ऑप्शन फिक्स डिपाजिट एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें सिक्योरिटी के साथ गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। अगर आप भी निवेश के लिए कोई गारंटीड रिटर्न , उच्च ब्याज ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो आपको एक बार किसान विकास पत्र पर अवश्य ध्यान करना चाहिए। किसान विकास पत्र में राशि दोगुना होने की गारंटी दी जाती है। इसका मतलब यह होता है कि अगर आप 20 लाख रुपए स्कीम में लगाते हैं तो आप मैच्योरिटी टाइम में 40 लाख रुपए प्राप्त करेंगे।
कितने समय बाद होता है पैसा दोगुना
इस स्कीम में आप 9 साल 7 महीने के बाद पैसा दोगुना कर सकते हैं। किसान विकास पत्र का मैच्योरिटी टाइम 115 महीने होता है। इस समय किसान विकास पत्र स्कीम में 7.5 फिसदी का ब्याज चल रहा है। किसान विकास पत्र में ब्याज की गणना साल के आधार पर की जाती है। इस सिक्किम की खास बात यह है कि इसमें आप केवल 1000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं और उसके बाद निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है। इसके अलावा आप इस स्कीम में निवेश करने के लिए बैंक में कितने भी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
किसान विकास पत्र स्कीम की पूरी जानकारी
किसान विकास पत्र स्कीम की शुरुआत 1988 में की गई थी।
इस स्कीम का उद्देश्य किसानों की निवेश राशि को दोगुना करके देना है। शुरुआत में यह स्कीम केवल किसानों के लिए रखी गई थी परंतु बाद में इसमें कोई भी निवेश कर सकते हैं अब इस स्कीम में सिंगल के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोलकर भी निवेश कर सकते हैं इसी के साथ 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का भी अकाउंट खोला जा सकता है।
बच्चों का अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों का अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो ,kyp फॉर्म इत्यादि देकर अकाउंट खुलवा सकता है। अकाउंट खुलवाने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक ही होना आवश्यक है।