February 8, 2025

रतलाम / हत्या के फरार मुख्य दो आरोपी पति और पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में पांच की हो चुकी गिरफ्तारी

AREST

रतलाम,08 फरवरी(इ खबर टुडे)। दीनदयाल नगर थाना क्षैत्र अंतर्गत दो सप्ताह पूर्व हुई जघन्य हत्या में फरार दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इससे पूर्व पांच आरोपियों को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को थाना दीनदयाल नगर क्षैत्र मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव कनेरी हाई स्कुल परिसर मे बाउण्ड्री वाल के पास मिला था जो जांच के दौरान उक्त व्यक्ति कि शिनाख्त करने पर भरत पिता मोहन भाभर 26 वर्ष निवासी ग्राम जेतपाड़ा थाना बिलपांक के रूप मे की गयी। मौके पर मृतक भरत भाभर की मोटर सायकल भी मिली थी। घटना स्थल पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपियों द्वारा युवक की हत्या कर शव को स्कूल के पास छोड़ जाने के साक्ष्य प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना दीनदयालनगर पर प्रकरण क्रमांक 57/25 धारा 103(1) बीएनएस का मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया था।

पुलिस ने मुखबिर सूचना, घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों, तकनीकी साक्ष्यों एवं परिजनों से पूछताछ के आधार पर हत्या का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। हत्या का मुख्य आरोपी संजय उर्फ बबलू मईड़ा और उसकी पत्नी माया उर्फ दीपिका घटना के बाद से ही फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी संजय उर्फ बबलू सहित घटना में संलिप्त सभी आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर कल शुक्रवार को हत्या के मुख्य आरोपी संजय उर्फ बबलू पिता कैलाश मईडा और और पत्नी माया उर्फ दीपिका पति संजय मईडा को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
संजय उर्फ बबलू पिता कैलाश मईडा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुआझागर
माया उर्फ दीपिका पति संजय उर्फ बबलूउम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कुआझागर

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी
सुनिल पिता रामलाल गणावा जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोलवाखेडी
ईश्वर सिंगाड निवासी आलनिया
राहुल निवासी आलनिया
दिनेश परमार निवासी जुलवानीया
राहुल भाभर निवासी जैतपाड़ा

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया थाना (प्रभारी थाना डीडी नगर), उ नि के एल रजक, आर दीपक सिंह, आर धीरज आर अवधेश प्रताप सिंह, आर अशोक यादव, आर बिल्लर सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed