February 5, 2025

Mahakumbh Visit : महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी भी साथ

modi

प्रयागराज,05 फरवरी(इ खबर टुडे)। श्रद्धालु आज भी आस्था और उत्साह के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज संगम में डुबकी लगाकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी और सीएम योगी प्रयागराज पहुंच गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे और उनके साथ पवित्र स्नान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाव पर सवार होकर गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर पहुंचे। दोनों नेता त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।

पीएम एमआई 17 हेलिकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से ही अरैल के डीपीएस हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद जलमार्ग से मेला क्षेत्र पहुंचें। उनके कार्यक्रम के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया।

पीएम के आगमन पर श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान आज आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। पीएम हवाई मार्ग से बमरौली एयरपोर्ट और वहां से अरैल पहुंचें। वहां से जलमार्ग से मेला क्षेत्र में आये। मेला क्षेत्र में उनके कार्यक्रम की अवधि के दौरान चुनिंदा मार्गों पर ही कुछ देर के लिए प्रवेश प्रतिबंधित किया गया। अन्य किसी तरह का यातायात डायवर्जन कहीं भी लागू नहीं रहेगा।

पीएम के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी आएंगे। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। प्रधानमंत्री संगम में स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे।