January 7, 2025

रतलाम / बड़नगर खंड में समपार क्रमांक 203 से 3 दिन आवागमन रहेगा प्रभावित, फिरोजपुर मंडल में ब्‍लॉक के कारण दो ट्रेने निरस्‍त

train

रतलाम,03 जनवरी(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम – बड़नगर खंड में समपार संख्‍या 203 (रूनीजा-खाचरोद रोड) का ओवरहॉलिंग कार्य किया जाना है। जिसके कारण इस समपार फाटक से दिन के समय में सड़क यातायात प्रभावित रहेगा।

05 से 07 जनवरी, 2025 तक रेलवे समपार संख्‍या 203 का ओवरहॉलिंग किये जाने के कारण 11.00 से 17.00 बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा। असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता इस दौरान समपार संख्‍या 202 (गजनीखेड़ी-मसवाडीया मार्ग) एवं समपार संख्‍या 206(सुंदराबाद-बड़नगर मार्ग) का उपयोग कर सकते हैं।

ब्‍लॉक के कारण दो ट्रेने निरस्‍त
उत्‍तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के जम्‍मुतवी रेलवे स्‍टेशन के पुनर्विकास हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेने निरस्‍त रहेगी।

13 जनवरी, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22941 इंदौर शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर एक्‍सप्रेस एवं 15 जनवरी, 2025 को शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22942 शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर इंदौर एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।

You may have missed