January 7, 2025

America Attack : ISIS से जुड़े अमेरिका आतंकी हमले के तार, FBI ने की आतंकी की पहचान

america

वाशिंगटन, 02 जनवरी(इ खबर टुडे)। अमेरिका के न्यू ओर्लियंस पर नये साल के मौके पर हुए आतंकी हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों पर गहरा शोक प्रकट किया है। वहीं दूसरी तरफ इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी की पहचान कर ली गई है। इस आतंकी साजिश को लेकर अमेरिका की फेडरल जांच एजेंसी (एफबीआई) ने कई बड़े खुलासे किए हैं। बता दें कि बुधवार को अमेरिका के न्यू ओर्लियंस शहर पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या15 पहुंच गई है।

इस आतंकी हमले से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बहुत दुःखी हो गए हैं। उन्होंने कहा, “…जो लोग न्यू ओर्लियंस के आतंकी हमले में मारे गए हैं और जो घायल हुए हैं, उन सभी लोगों के लिए आज शोक मना रहे परिवारों से मैं कहना चाहता हूं कि मैं भी उनके इस दुख में शामिल हूं। बाइडेन ने कहा कि पूरा राष्ट्र आपके साथ दुखी है। जो लोग घायल हुए हैं उम्मीद है कि वह भी आने वाले हफ्तों में ठीक हो जाएंगे। तो भी हम आपके साथ खड़े रहेंगे। बाइडेन ने कहा कि एफबीआई यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि क्या हुआ, क्यों हुआ और क्या सार्वजनिक सुरक्षा को और कोई खतरा बना हुआ है।

अमेरिकी व्यक्ति ने ही किया आतंकी हमला
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि एफबीआई ने मुझे बताया है कि हत्यारा एक अमेरिकी नागरिक था, जिसका जन्म टेक्सास में हुआ था। उसने कई वर्षों तक संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना में भी काम किया था। वह कुछ साल पहले तक आर्मी रिजर्व में भी काम करता था। मुझे बताया गया कि उसने हमले से कुछ ही घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें यह दर्शाया था कि वह आईएसआईएस से प्रेरित था, उसने हत्या करने की इच्छा व्यक्त की थी। उसके वाहन में आईएसआईएस का झंडा पाया गया है, जिसे उसने इस हमले के लिए किराए पर लिया था। उसकी गाड़ी में विस्फोटक भी पाए गए हैं। जांच लगातार जारी है और किसी को भी अभी जल्दबाज़ी में निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए।

न्यू ओर्लियंस पर हुए हमले पर एफबीआई ने भी अपना बयान जारी किया है। इस मामले में आतंकी की पहचान शमसुद्दीन जब्बार के रूप में की गई है। जो अमेरिका का टेक्सास निवासी था। हालांकि एफबीआई को इस हमले में शमसुद्दीन जब्बार के अलावा अन्य के भी शामिल होने का शक है। एफबीआई एजेंट एलेथिया डंकन ने कहा कि हम यह नहीं मानते कि बॉर्बन स्ट्रीट हमले के लिए अकेले शमसुद्दीन जब्बार पूरी तरह जिम्मेदार था। हम उसके ज्ञात सहयोगियों समेत अन्य सभी सुराग पर आक्रामकता से काम कर रहे हैं। इसलिए हमें जनता की मदद की जरूरत है। हम पूछ रहे हैं कि क्या पिछले 72 घंटों में किसी ने शमसुद्दीन जब्बार से कोई बातचीत की है, तो हमसे संपर्क करे। जिस किसी के पास इससे जुड़ी कोई जानकारी, वीडियो या तस्वीरें हैं, उसे एफबीआई से साझा करें।

You may have missed