December 30, 2024

71 वें महारूद्र यज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, रविवार को निकलेगी भव्य रथ यात्रा

DSC_2493

रतलाम, 28 दिसंबर (इ खबर टुडे) त्रिवेणी के पावन तट पर श्री सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति द्वारा 71 वें महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । विश्व कल्याण की भावना से मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे द्वारा आहूतियाँ दी गई।

त्रिवेणी तट पर सुबह 11 बजे शुरू होने वाले यज्ञ की शाम को 5 बजे आरती हो रही है । यज्ञ महोत्सव में श्रद्धालुजन धार्मिक भक्ति भावना के साथ शामिल हो रहे है । पं. दुर्गाशकंर ओझा के आचार्यत्व में 21 भूदेवों द्वारा मुख्य यजमान दवे दम्पत्ति ने शुक्रवार को आठवें लघु रूद्र की आहूतियाँ दी । यज्ञ पश्चात आरती एवं यज्ञ नारायण की परिक्रमा कर प्रसादी वितरण किया गया ।

11 दिवसीय उत्सव के तहत रविवार को रथ यात्रा निकाली जावेगी । सोमवार को गंगाजल यात्रा निकलेगी तथा 31 दिसम्बर को महारूद्र यज्ञ की पूर्णाहूति होगी । रथयात्रा यज्ञ क्षैत्र से प्रारम्भ होकर क्षैत्रपाल भैरवजी का पूजन कर पुन: यज्ञ पांडाल में आकर आरती पश्चात समापन होगा ।

71 वे महारुद्र यज्ञ में आज शनिवार को आयोजन समिति की ओर से यज्ञ नारायण की आरती मे सर्व ब्राह्मण समाज से नरेन्द्र जोशी, शैलेन्द तिवारी, शांतिलाल शर्मा, नरेन्द्र त्रिवेदी, सुरेश दवे, श्रीमती सुनीता पाठक, श्रीमती उषा दुबे, श्रीमती रजनी व्यास, यादव समाज से अशोक यादव, श्रवण यादव, श्रीराम यादव, किशोर यादव, कसेरा समाज से मुकेश कसेरा, घनश्याम कसेरा, महेन्द्र कसेरा, संजय कसेरा, गोपाल कसेरा, योगेश कसेरा, विजय कसेरा, महिला मंडल से श्रीमती प्रेमलता कसेरा, श्रीमती रंजना कसेरा, श्रीमती ज्योति कसेरा, श्रीमती पुष्पा कसेरा, ईश्वर नगर वाल्मीकि आश्रम से दशरथ गीरी महाराज, कनेरी नाग देवता मंदिर से नन्दु महाराज, आदिवासी समाज से शैतान सिंह देवड़ा, दिनेश निनामा, मथुरी पाटिदार समाज से धन्ना लाल पाटिदार, बद्रीलाल पाटीदार, छोगालाल पाटीदार, रतनलाल पाटिदार, जमना लाल पाटिदार, धनगर समाज से हिम्मत मोयल, तनसुख सोलंकी, पालीवाल समाज से श्याम पालीवाल आदि ने समाज बंधुओ एवं मातृशक्ति के साथ आरती की।

आरती पश्चात आमंत्रित सभी सनातन समाज बंधुओं का श्री सनातन धर्म महासभा एवं महारुद्र यज्ञ आयोजन समिति की और से संरक्षक पूर्व विधायक कोमल सिंह राठौर, महामंत्री नवनीत सोनी, राजेश दवे, मनोहर पोरवाल, सत्यदीप भट्ट, जगदीश पहलवान, नारायण राठौड, सतिश राठौर, रामचन्द्र शर्मा, बंशीलाल शर्मा, रमेश व्यास, लालचंद टांक गोपाल सोनी, कपुर सोनी, अविनाश व्यास, बालुलाल त्रिपाठी , सतिश भारतीय, बसंत पंड्या, श्रीमती तारा बेन सोनी, श्रीमती राखी उपाध्याय, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती हंसा बेन व्यास, श्रीमती आशारानी उपाध्याय आदि द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन जनक नागल ने एवं आभार सत्यदीप भट्ट द्वारा व्यक्त किया गया ।

राठौर परिवार ने की दरिद्र नारायण को की परोसगारी
पं. रामचन्द्र जी डोंगरे महाराज की प्रेरणा से स्थापित श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्न क्षैत्र में प्रतिदिन निराश्रितो को भोजन कराया जा रहा है । आज की भोजन प्रसादी शंकरलाल जी राठौर की स्मृति में सतीश राठौर परिवार द्वारा करवाई गई । इससे पूर्व भगवान भोलेनाथ एवं श्री डोगरे महाराज की तस्वीर का पूजन कर दीप प्रज्जवलन किया गया । इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र शर्मा, नवनीत सोनी, मनोहर पोरवाल, राजेश दवे, विष्णु दलाल, मनोज शर्मा, नारायण राठौड़, सतीश राठौड़, चेतन शर्मा आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds