रतलाम / पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी, दस लाख की एमडी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,25 दिसंबर(इ खबर टुडे)। रिंगनोद थाना क्षैत्र अंतर्गत पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार करते हुए 100 ग्राम एमडी जिसकी कीमत 10 लाख सहित एक स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी जावरा(ग्रामीण) शक्ति सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना रिंगनोद क्षेत्र में कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी रघुनाथ मेहड़ा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
उक्त टीम के ढोढर चौकी प्रभारी उनि सत्येन्द्र रघुवंशी एवं सउनि राधेश्याम मीणा ने अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुये बीते दिन मंगलवार को महू-नीमच फोरलेन, बरखेड़ी फंटा ढोढर पर स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP 13 ZJ 6357 को रोककर कार में अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम MD ड्रग किमती 10 लाख रूपये की तस्करी करते दो तस्कर समीर उर्फ राजा व दाऊद को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया ड्रग्स तस्करी के मामले में रिंगनोद थाना पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। आरोपियों से जप्त MD ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जावेगा तथा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपीयों की तलाश की जावेगी।
गिरफ्तार आरोपी
समीर उर्फ राजा पिता हनीफ खान पठान उम्र 34 साल निवासी अशोक नगर रतलाम
दाऊद पिता नासीर कलीगर उम्र 27 साल निवासी अशोक नगर रतलाम
जप्त मश्रुका
अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 100 ग्राम किमती करीबन 10,00,000 रुपये तथा स्विफ्ट डिजायर कार किमती 8,00,000 रुपये कुल जप्त मश्रुका 18,00,000/- रुपये
तस्कर के आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी रघुनाथ मेहड़ा, उनि अनुराग यादव, उनि सत्येन्द्र रघुवंशी, उनि राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), सउनि राधेश्याम मीणा, प्र. आर. मनमोहन शर्मा प्र. आर.लक्ष्मीनारायण, प्र आर हिम्मत सिंह, प्र.आऱ. राहुल उपाध्याय, प्र.आऱ. तेज सिंह, आर. विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, आर. शोभाराम शर्मा , आऱ. जितेन्द्र व्यास, आर. राकेश लोहार, आर. हीरालाल आर्य सैनिक छत्रपाल की सराहनीय भुमिका रही है।