May 10, 2024

98 बच्चों की मां बनी राजस्थान बाल आयोग की अध्यक्ष

जयपुर,07 जनवरी(इ खबरटुडे)।राजस्थान सरकार ने मनन चतुर्वेदी को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। मनन अभी तक 98 अनाथ बच्चों को गोद भी ले चुकी है और सभी की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य का ध्यान मनन खुद रखती है।

सभी बच्चे मेरे हैं और मैं ही इनकी मां हूं-मनन
मनन चतुर्वेदी कई वर्षों से बाल अधिकारों और अनाथ बच्चों के लिए काम कर रही हैं। मनन ने पहला बच्चा 17 पहले गोद लिया था जो अभी 19 साल को हो चुका है और उसके तीन जैविक बच्चों के साथ छात्रावास-सह-घर में रह रहा है। मनन की ‘सुरमन संस्थान’ नामक संस्था में सैंकड़ों बेघर और लावारिस बच्चे रहते हैं। बाल अधिकार कार्यकर्ता बनने के लिए मनन ने फैशन डिजायनिंग का शानदार कैरियर छोड़ दिया। मनन बताती हैं कि ये सभी बच्चे मेरे हैं और मैं ही इनकी मां हूं।
अनाथों बच्चों के लिए अपने आप को समर्पित
मनन के अनुसार उनकी जिंदगी में तब टर्निंग प्वाईंट आया जब उन्होंने सिंधी कैंप में एक 8 वर्षीय अर्द्ध-नग्न लड़की को कूड़ा बीनते हुए देखा। और उस समय मैंने महसूस किया कि कुछ लोगों के लिए कपड़े डिजायन करके क्या करूंगी जब सैकड़ों लोगों के पास मुश्किल से कपड़े हैं। उसी दिन से मैने अपने जीवन की दिशा बदल दी और अनाथों बच्चों के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds