January 23, 2025

900 से अधिक सिलिंडरों में विस्फोट, 3 गाड़ियां खाक

blast1

कर्नाटक \चिंतामणि, 26 दिसंबर (इ खबरटुडे)। कर्नाटक के कोलार जिले में चिंतामणि गांव के पास रविवार रात को 900 से अधिक सिलिंडरों के विस्फोट की खबर है। ये सभी सिलिंडर एक ट्रक में रखे थे। विस्फोट के चपेट में आई 3 गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई हैं। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद सोमवार तड़के आग पर किसी तरह से काबू पा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि तीन ट्रकों में करीब 900 से सिलिंडर भरे हुए थे।अचानक एक सिलिंडर में धमाका हुआ और देखते ही देखते आग के कारण हर सिलिंडर में धमाका होना शुरू हो गया। देर रात तक धमाकों की आवाज सुनाई देती रही।

इस आग के कारण कई झुग्गी झोपडियां भी जलकर खाक हो गई। इसमें एक जीप भी जलकर राख हो गई। इन धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सहम गए। पुलिस भी काफी घबराई हुई थी, क्योंकि लगातार धमाके हो रहे थे। इसके पहले 20 दिसंबर की रात को दक्षिण मुंबई के अग्रीपाड़ा क्षेत्र में सिलिंडर विस्फोट के कारण झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी।

You may have missed