November 24, 2024

मध्य प्रदेश में 36 दिन में बिजली गिरने से 90 मौतें:भोपाल में 1 घंटे में 6928 जगह गिरी बिजली

भोपाल,10जुलाई(इ खबर टुडे)। भोपाल में शनिवार रात 40 किलोमीटर के दायरे में 12.50 से 1.50 बजे की बीच 6928 स्थानों पर बिजली गिरी। तेज हवा भी चलती रही। इससे बिजली गुल हो गई।

आसमान से आफत के रूप में गिरने वाली बिजली के कारण इस मानसून में 36 दिन में MP में 90 लोग जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा छतरपुर में 9 और छिंदवाड़ा में 6 लोगों की मौत हुई है। बीते 50 साल की बात करें, तो पिछले तीन साल से मौत का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा रफ्तार से बढ़ रहा है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि गत वर्ष पूरे सीजन में 116 लोगों की मौत हुई थी। यह बीते 50 साल में सबसे ज्यादा थी। इस साल अभी तक ही करीब 90 लोगों की जान आकाशीय बिजली ले चुकी है। जलवायु परिवर्तन के कारण इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

You may have missed