9 नवम्बर को रतलाम आएंगे कृषि मंत्री कमल पटेल,वीसी में शामिल होंगे,त्रिपुण्ड भवन पर होगा स्वागत
रतलाम 8 नवम्बर(इ खबर टुडे)। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल के दौरा कार्यक्रम में फिर परिवर्तन हुआ है। अब वे दोपहर को रतलाम में वीसी में भाग लेंगे और शाम को समाज सेवी नवीन चौधरी के निवास त्रिपुण्ड भवन पर आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार श्री पटेल 8 नवंबर को शाम 7:00 बजे उज्जैन आकर रात्रि विश्राम उज्जैन सर्किट हाउस पर करेंगे। इसके पश्चात वे 9 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे रतलाम जिले के जावरा रेस्ट हाउस पर आएंगे। श्री पटेल 9 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे जिले के ग्राम सुखेड़ा में उपमंडी का शुभारंभ करेंगे। वे दोपहर 12:00 बजे खाचरोद नाका जावरा स्थित फल-फूल, सब्जी मंडी का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात श्री पटेल दोपहर 2.00 बजे रतलाम आकर कलेक्टर कार्यालय में वीसी में भाग लेंगे। वे शाम 6.00 बजे त्रिपुंड भवन कनेरी रोड, न्यू पुलिस लाइन रतलाम पर नवीन चौधरी के निवास त्रिपुण्ड भवन पर आयोजित स्वागत में सम्मिलित होंगे। श्री पटेल इसी दिन रतलाम से भोपाल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।