80 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
रतलाम 30 नवम्बर (इ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 2 दिसम्बर को जिले चार नगरीय निकायों में होने वाले मतदान में 80 हजार 839 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। द्वितीय चरण के लिए मतदान हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। मतदान प्रात: 7बजे से सांय 5 बजे तक होगा।
नगर पालिका परिषद जावरा के लिए मतदान के लिए 62 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन मतदान केन्द्रों पर सुव्यवस्थित मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 68 मतदान दलों का गठन किया गया है।जिसमें पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक एक एवं दो तथा रिजर्व पार्टी मेम्बर शामिल है।जावरा नगर पालिका क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 48790 है जिनमें पुरूष 25220एवं महिला 23569 तथा एक अन्य मतदाता है।उक्त मतदाताओं द्वारा अध्यक्ष एवं 30 वार्ड पार्षद के लिए मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा।
नगर परिषद आलोट में मतदान के लिए 23 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। नगर परिषद आलोट क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 15785 है इनमें पुरूष 8106 एवं महिला 7679 मतदाता है।उक्त मतदाताओं द्वारा अध्यक्ष एवं 15 वार्ड पार्षद के लिए मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा।
नगर परिषद बडावदा में मतदान के लिए 15 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन मतदान केन्द्रों पर सुव्यवस्थित मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 17 मतदान दलों का गठन किया गया है। नगर परिषद बडावदा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 6015 है इनमें पुरूष 3063 एवं महिला 2952 मतदाता है। उक्त मतदाताओं द्वारा अध्यक्ष एवं 15 वार्ड पार्षद के लिए मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा।
नगर परिषद ताल में मतदान के लिए 15 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन मतदान केन्द्रों पर सुव्यवस्थित मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 17 मतदान दलों का गठन किया गया है। नगर परिषद ताल क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 10249 है इनमें पुरूष 5206 एवं महिला 5041 एवं 2 अन्य मतदाता है। उक्त मतदाताओं द्वारा अध्यक्ष एवं 15 वार्ड पार्षद के लिए मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा।