December 24, 2024

अपनत्व और विश्वास के 8 वर्ष- अब जेएमडी पैलेस की एक और सौगात, 11 हजार वर्ग फीट में बन रहा नया वातानुकूलित बैंक्वेट डाइनिंग हॉल

jmd1

रतलाम(इ खबरटुडे/बिजनेस न्यूज़)। पिछले 8 वर्षों से अपनत्व के साथ विश्वास पर खरा उतरने वाला, आपके मांगलिक आयोजनो को यादगार बनाने वाला जेएमडी पैलेस शीघ्र ही एक और सौगात देने जा रहा है। जेएमडी पैलेस में 11 हजार वर्ग फीट का विशाल नया वातानुकूलित बैंक्वेट डाइनिंग हॉल बनाया जा रहा है।

जेएमडी पैलेस के संचालक प्रवीण सोनी ने बताया कि सभी के विश्वास और स्नेह के साथ आगे बढ़ते हुए सागोद रोड स्थित जेएमडी पैलेस को 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इन वर्षों में हमने पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ यहां होने वाले आयोजनों को बेहतरीन बनाने और हर सुविधा उपलब्ध कराने का ईमानदारी से प्रयास किया है। जेएमडी पैलेस सभी की अपेक्षा और विश्वास पर खरा उतरा है। वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर पूरा परिसर वाईफाई झोन से लैस है। 73 एयर कंडीशनर रूम, हरियाली युक्त गार्डन, बैंक्वेट हॉल और विशाल पार्किंग क्षेत्र के साथ जेएमडी पैलेस परिवार आप सभी के विश्वास पर अब विस्तारीकरण करते हुए एक और सौगात देने जा रहा है।

11 हजार वर्ग फीट का एयर कंडीशनर डायनिंग बैंक्वेट हॉल

संचालक प्रवीण सोनी ने बताया कि जेएमडी पैलेस में 11 हजार वर्ग फीट का एयर कंडीशन डायनिंग बैंक्वेट हॉल तैयार किया जा रहा है ,जो कि बहुत जल्द नई साज सज्जा के साथ आपके बीच होगा।

जेएमडी पैलेस के संचालक श्री सोनी ने बताया कि जेएमडी पैलेस में बहुत जल्द कुछ नया देखने को मिलेगा। जेएमडी पैलेस की सुविधाओं को समय के साथ बड़ाते हुए वातानुकूलित डाइनिंग बैंक्वेट हाल में सुविधाओं और सजावट का विशेष ध्यान रखा गया है । यह बैंक्वेट हॉल अत्याधुनिक एयर कंडीशन के साथ- साथ साउंड प्रूफ डीजे युक्त रहेगा। महानगरों की तर्ज पर बड़े वातानुकूलित हॉल में अब डीजे के आनंद के साथ आप भोजन का मजा ले सकते हैं। अगर आप शादी या किसी बड़े आयोजन के लिए वातानुकूलित डाइनिंग हॉल की तलाश में है तो एक बार अवश्य जेएमडी पैलेस पधारे और हमें सेवा का मौका देवें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds