शहर-राज्य

e-KYC deadline extended:85 लाख कार्ड धारकों को बड़ी राहत, ई-केवाईसी की तारीख बढ़ी

e-KYC deadline extended:राज्य के जो राशनकार्डधारक हैं, उनको केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब इन लोगों को ई-केवाईसी करवाने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दे दिया है। ऐसे में राज्य के 85 लाख राशनकार्ड धारकों को राहत मिली है। पहले ई-केवाईसी की तारीख 31 मार्च थी। इस प्रकार के नियम केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए जारी किए हैं।


केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के सचिव जय पाटिल ने इस आशय का पत्र सभी राज्यों को जारी कर दिया है। सरकार के नियमों के अनुसार जो लोग सरकारी दुकानों से राशनकार्ड के माध्यम से फ्री राशन लेते हैं, उनको समय-समय पर अपने राशनकार्ड की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य होता है। इसके लिए केंद्र सरकार ने पहले 31 मार्च तक का समय दिया हुआ था। अब इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है। ऐसे में ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिली है, जिन्होंने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया था। इन लोगों के सामने राशन कटने का संकट पैदा हो गया था। अब इनको एक महीना और ई-केवाईसी करवाने के लिए मिल गया है। इसके अलावा जो राज्य शत-प्रतिशत ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे, उनकी स​ब्सिडी होल्ड पर रखी जाएगी।


धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाया कदम
केंद्र सरकार ने यह कदम राशन वितरण में पारद​र्शिता तथा धोखाधड़ी रोकने के लिए बनाया है। सचिव जया पाटिल ने कहा कि जो राज्य अपने यहां ई-केवाईसी का कार्य शत-प्रतिशत नहीं करेंगे, उन राज्यों के अनाज आवंटन में कटौती कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी नहीं होने के कारण राशन वितरण में पारद​र्शिता नहीं आती और धोखाधड़ी होने का खतरा रहता है। इस खतरे को रोकने के लिए ही ई-केवाईसी करवाना अत्यंत जरूरी है।


70 प्रतिशत काम पूरा
झारखंड राज्य की बात करें तो यहां पर 85 लाख राशनकार्ड धारक हैं, जिनका अभी तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है। इनमें से अब तक 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अपना ई-केवाईसी करवा लिया है। यहां ई-पॉश मशीनों के टूजी नेटवर्क पर चवलने के कारण परेशानी आ रही है। एक ही परिवार को ई-केवाईसी करवाने में काफी समय लग जाता है। लोगों काफी देर तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। इसलिए ई-केवाईसी में समय लग जाता है। झारखंड सरकार के आंकड़ों की बात करें तो झारखंड राज्य में दो करोड़ 63 लाख 80 हजार 652 लोग हैं, जो राशनकार्ड के माध्यम से राशन लेते हैं। इनमें से अब तक एक करोड़ 78 लाख 60 हजार 286 लोगों ने ई-केवाईसी करवा लिया है। अभी तक राज्य के 85 लाख 20 हजार 366 पात्र लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है।

Back to top button