December 24, 2024

धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ ग्राम पलाना कला में मनाया गया 75 स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने प्रस्तुति देकर मचाया धमाल

plana

मावली/पलाना कला,17 अगस्त (इ खबर टुडे)।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को ग्राम पलाना कला में आजादी का जश्न हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा सुबह के समय प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान उनके द्वारा लगाए जा रहे देश भक्ति के जयकारों से पूरा गांव गूंज रहा था। इसके बाद विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पलाना कला में सोमवार को ग्राम पंचायत पदाधिकारियों एवं गांव के वरिष्ठ लोगो के उपस्थित में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर गांव के बड़े एवं प्रमुख विद्यालय सेठ सोहनलाल दुग्गल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही ध्वजारोहण के दौरान गांव के अन्य स्कूल बाल विनय उच्च प्राथमिक विद्यालय ,राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं गायत्री स्कूल शिक्षा निकेतन के छात्र एवं छात्राएं अनुशासन के साथ गांव के अलग अलग मार्गों से प्रभात फेरी करते हुए मुख्य रूप से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे।

उक्त कार्यक्रम में ग्राम पलाना कला सरपंच श्रीमती नीतू जैन ,आयोजन से जुड़े मंडल के सदस्य मनोहर लाल दुग्गड,पवन जी ,राजकुमार जी ,महावीर जी, गणेश जी जाट, खीमजी जाट, अध्यापक राजू जी,भूपेंद्र जी शर्मा समेत सभी स्कूलो के शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनारायण जी खटीक द्वारा की गई ।

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चो को मिले नगद पुरस्कार
इस कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार एवं प्रतिभावान छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इस दौरान छोटे छोटे बच्चो ने देश भक्ति ,फ़िल्मी गानो समेत लोकगीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर ग्रामीणों का सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने रानी लक्ष्मी बाई की वीरता को नत्य के साथ प्रस्तुत किया। वही राजकीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा माहीं ,भूमिका ,दिशिका और रौनक ने जय हो जय शंकरा गाने पर प्रस्तुति दी। कार्यकम के दौरान मौके पर मौजूद समाजसेवी द्वारा प्रस्तुति देने वाले बच्चो कई नगद पुरस्कार प्रदान किये गये। जिन्हे पाकर बच्चे काफी गौरवयुक्त महसूस कर रहे थे।

सरपंच एवं समाजसेवी द्वारा की गई बड़ी घोषणा
कार्यकम के दौरान ग्राम सरपंच श्रीमती नीतू जैन द्वारा जल्द ही स्कूल परिसर में विशाल लोहे का शेड ( पत्तरे की छत ) बनाये जाने की घोषणा की। जिससे आने वाले समय में विद्याल परिषर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम बारिश और तेज धुप के चलते प्रभावित नहीं होंगे। शेड के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा। वही इस अवसर पर गांव के समाजसेवी शांतिलाल जी मारू जैन द्वारा कन्या विद्यालय के लिए पंचायत को भूमि दान देकर स्वय के खर्च से विद्यालय बिल्डिंग के निर्माण करने की घोषणा की गई। आने वाले समय में निर्मित होने वाली इस बिल्डिंग का बजट करीब 70 लाख रूपये के आसपास बताया जा रहा है। उक्त विद्यालय के निर्माण के बाद केवल पलाना गांव ही नहीं अपितु आसपास के अन्य कई गांवों की छात्राओं को पढ़ने के लिए एक उचित वातावरण और सुविधा युक्त विद्यालय मिल सकेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds