November 22, 2024

50 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला बीएनपी का सीएमडी गिरफ्तार

उज्जैन,15 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।बीमा, रुपए दोगुने करने व प्लॉट बेचने के नाम पर 50 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले बीएनपी इंडिया कंपनी के सीएमडी को माधवनगर पुलिस ने सोमवार को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने चार कंपनियां बनाकर सैकड़ों लोगों को चूना लगाया था। पूर्व में कंपनी का एमडी गिरफ्तार हो चुका है। अब भी 6 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसआई अनिल शुक्ला ने बताया कि राघवेंद्र पिता गौरीशरण नरवरिया निवासी बलवंत नगर ग्वालियर ने वर्ष 2008 से 2014 के बीच बीएनपी इंडिया डेवलपर्स एंड इंश्योरेंस लिमिटेड, बीएनपी इंडिया इंश्योरेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, बीएनपी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव लिमिटेड व बीएनपी आलौकिक निर्माण लिमिटेड के नाम से कंपनियां बनार्इं। इनका कार्यालय फ्रीगंज स्थित मनी ट्रेड सेंटर में था। राघवेंद्र ने उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, नीमच, रतलाम, मंदसौर जिले के 250 से अधिक लोगों को 50 करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगाया था।
माकड़ोन निवासी ललित पाटीदार ने की शिकायत पर माधवनगर पुलिस ने राघवेंद्र नरवरिया, दयानंद नरवरिया, रामदयाल सेन, राजेंद्र सेन, राघवेंद्र की पत्नी गेंदाबाई, घनश्याम पाटीदार, संदीप पाटीदार, अमरजीतसिंह चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। करीब दो माह पूर्व पुलिस ने बीएनपी के एमडी दयानंद को गिरफ्तार कर लिया था। अब भी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ शाजापुर, झालावाड़, धमतरी, कानड़, देवास सहित अन्य जगहों पर भी केस दर्ज हैं।

You may have missed