January 11, 2025

5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ाया सहकारिता विभाग का निरीक्षक

lokaukt

उज्जैन,11 मार्च(इ खबरटुडे)। शनिवार दोपहर को लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग में पदस्थ निरीक्षक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। निरीक्षक ने सहकारी समिति के चुनाव के दौरान फरियादी को दोबारा अध्यक्ष बनाने के नाम रुपए की मांग की थी।सहकारिता विभाग के जिला उपायुक्त कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक राजीव लोचन पिता मुलशंकर लोचन नागर को शनिवार दोपहर में लोकायुक्त पुलिस ने कार्यालय के बाहर 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान सहाकारिता विभाग के उपायुक्त द्वारा सभी निरीक्षकों की बैठक ली जा रही थी। जिसमें राजीव को भी शामिल होना था। राजीव के पकड़े जाने से विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था।

मांगे थे 10 हजार रुपए
राजीव ने विवेकानंद कॉलोनी निवासी संतोष राव कदम से मध्य भारत रोडवेज कर्मचारी सहकारी साख संस्था के चुनाव में अध्यक्ष बनाने के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की थी। रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त को संतोष राव ने गुरूवार को की थी। योजना के अनुसार शनिवार को रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रुपए देने के दौरान लोकायुक्त की टीम ने निरीक्षक को पकड़ा। समिति के चुनाव के दौरान अध्यक्ष बनाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद निरीक्षक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

You may have missed