Coronavirus Updates:24 घंटे में 43,393 नए केस,911 मौत,ऑक्सीजन सप्लाई पर PM मोदी की खास बैठक शुरू
नई दिल्ली,09 जुलाई (इ खबरटुडे)। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे की बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर बड़ी बैठक अब से कुछ देर पहले शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे देशभर में ऑक्सीजन की वृद्धि और उपलब्धता की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। गौरतलब है कि तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही 23,220 करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है। इस पैकेज में 15000 करोड़ रुपए का योगदान केंद्र की ओर से, जबकि 8000 करोड़ रुपए का योगदान राज्यों की ओर से किया जाएगा।
बीते 24 घंटे में कोरोना केस
देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आज भी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में 43,393 नए मामले सामने आए हैं और 911 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक दिन पहले नए मामलों की संख्या 45,892 थी और 817 लोगों की मौत गुई थी। अभी तक देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,07,52,950 हो चुकी है और कुल 4,05,939 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 44,459 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं और कुल 2,98,88,284 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटी
दूसरी लहर थमने के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 4,58,727 रह गई है। कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है, इसलिए कोरोना वैक्सीन लगाने पर भी जोर दिया जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 40,23,173 वैक्सीन लगाई गई हैं, जिसके बाद वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 36,89,91,222 पहुंच गया है।
अभी तक 37 करोड़ से ज्यादा टीके लगे
देश में अभी तक 37 करोड कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में 36 लाख 8 हजार से अधिक वैक्सीन लगाए गए। टीकाकरण का नया चरण 21 जून से जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कल 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के सत्रह लाख 93 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और एक लाख 71 हजार लोगों को दूसरी डोज दी गई।