illegal liquor /विशेष अभियान / अवैध शराब का कारोबार करने वाले 41 आरोपियों के खिलाफ 41 मामले दर्ज ,70 हजार से अधिक की शराब जब्त
रतलाम,19 जून( इ खबर टुडे)। जिला रतलाम में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब के विरुद्ध, बिक्री आदी के संचालन पर पुर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा समस्त जिले में धरपकड़ हेतु 15 जून से 15 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत अवैध कच्ची व जहरीली शराब पर पुर्ण अंकुश लगाए जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गए हैं ।
जिसके अंतर्गत विगत 24 घंटो मे जिला रतलाम मे अवैध कच्ची हाथ भट्टी व अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है, जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण जिले मे लगातार हर संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है व बड़ी मात्र मे शराब जप्त कर, शराब बनाने की सामग्री आदि नष्ट किए गए है । जानकारी के अनुसार अभियान के शुरुआती चार दिनों के भीतर 41 आरोपियों के खिलाफ 41 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। जिसमे में कुल 447 लीटर शराब जप्त की गई है । जिसकी अनुमानित कीमत 73 हज़ार 440 रूपय है ।
इस कार्यवाही का मुख्य उदेश्य अवैध ज़हरीली शराब के कारण घटित होने वाले अपराधो व दुर्घटनाओ को रोकना,व इस प्रकार के अपराध को घटित करने वाले अपराधियो कानून का भय व्याप्त करना एवं जनता मे कानून पर विश्वास को और मजबूत करना है। भविष्य मे इस प्रकार की कार्यवाही को जारी रखा जावेगा ।